कोरिया

कांग्रेस और भाजपा अब चुनाव में उतरने की तैयारी में
02-Dec-2021 8:12 PM
कांग्रेस और भाजपा अब चुनाव में उतरने की तैयारी में

संसदीय सचिव अंबिका व्यापारियों के बीच पहुंचीं, कहा-उनके साथ है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 2 दिसंबर।
कोरिया के विभाजन को लेकर अब कांग्रेस-भाजपा दोनों चुनाव लडऩे को तैयार देखे जा रहे हंै, जबकि कल जिस तरह से नामांकन भरवाया गया, आज प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देकर कलेक्टर कार्यालय की चौतरफा नाकेबंदी कर दी। आज भी काफी संख्या में निर्दलीयों के नामांकन फार्म भरे गए, वहीं संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव व्यापारियों के बीच पहुंचीं और कहा कि वो उनके साथ है।

इधर, कांग्रेस और भाजपा अब चुनाव में उतरने की तैयारी में दिख रहे हैं, वहीं गोंगपा और कोरिया बचाओ मंच की शिकायत पर कलेक्टर ने जांच दल बना दिया है। सुबह से दुकानें बंद कर एकत्रित हुए व्यापारियों के पास संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव पहुंचीं और उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि ये मेरा शहर है। वो उनके साथ है, जो भी कल हुआ, वो बेहद निंदनीय है। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का नामांकन करवाया गया है।

उन्होंने कोरिया बचाओ मंच के सदस्यों को लेकर कहा कि कोरिया बचाओ मंच अब विधायक हटाओ मंच में तब्दील हो चुका है। जिसके बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नजीर अजहर को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची, रास्ते में सभी दलों को कलेक्टर कार्यालय पहुंचने को कहा।

 पहली बार चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद धारा 144 लागू देखी गई, काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, किसी को भी कलेक्टर कार्यालय के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। जिसके बाद कलेक्टर ने अपने प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत सीईओ कृणाल दुदावत को आए जनप्रतिनिधियों से चर्चा के लिए भेजा, जहां सभी ने एक स्वर में 1 दिसंबर को नामांकन के भरवाने के तरीके पर सवाल उठाया। वहीं कोरिया बचाओ मंच के लोगों ने कांग्रेस से पूछा कि पिछले बार भी सीएम ने आश्वासन दिया था परन्तु बाद में उन्होंने अपना वादा तोड़ा, अब वो बोल रहे है कि कोरिया के साथ न्याय होगा, उनका कोई वीडियो हो तो सामने लाईए।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा ने कहा कि यदि चुनाव होते है तो छोटे दलों को भी समय दिया जाना चाहिए, क्योंकि अब उनके पास समय नहीं है, वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर संजय कमरो का कहना है कि एकदम से यदि चुनाव होगा तो हम लोग तैयारी कैसे कर पाएंगे, सरकार को इस चुनाव को रद्द कर दो महिने बाद नए सिरे से चुनाव करवाना चाहिए।
 
कलेक्टर कार्यालय पहुंचने के दौरान संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, योगेश शुक्ला, प्रदीप गुप्ता, बेदांति तिवारी, प्रवीर भट्टाचार्य, शैलेन्द्र सिंह, आशीष डवरे, विजय सिंह ठाकुर, भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, शैलेष शिवहरे, संजय जायसवाल, अनुराग दुबे, व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता, अनिल शर्मा, अजय गुप्ता, राधेश्याम जायसवाल, भूपेश गुप्ता, विकास श्रीवास्तव के साथ चरचा और बैकुंठपुर नगर पालिका के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

शिकायत की जांच शुरू
खोज-खोज कर लाकर नामांकन पत्र भरने का मामले तूल पकड़ लिया है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और कोरिया बचाओ मंच ने केन्द्रीय चुनाव आयोग, राज्य चुनाव आयोग और कलेक्टर को शिकायत की कि कल जिस तरह से लोगों का खोज कर लाया गया, उससे लोकतंत्र शर्मसार हुआ है। इस मामले में जारी चुनावों को निरस्त करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की जाए, जिसके बाद कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े ने अपर कलेक्टर और अति पुलिस अधीक्षक का दल बनाकर मामले की शीघ्र जांच करने के आदेश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news