कोण्डागांव

राष्ट्रीय पर्वतारोहण दल ने कलेक्टर से की मुलाकात
02-Dec-2021 8:59 PM
राष्ट्रीय पर्वतारोहण दल ने कलेक्टर से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केाण्डागांव, 2 दिसंबर।
भारत स्काउट्स और गाइड्स जिला कोण्डागांव के दल ने जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पाण्डे और जिला संगठन आयुक्त स्काउट भीषभ देव साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड नीलम श्रीवास्तव जिला प्रशिक्षण सलाहकार व्यस्क के नेतृत्व में क्रॉस कंट्री धमतरी पर्वतारोहण दार्जिलिंग शिविर का दल जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा से मुलाकात कर स्वागत करते हुए उनसे यात्रा पूर्व शुभकामनाएं प्राप्त की।
 
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने क्रास कंट्री राष्ट्रीय पर्वतारोहण शिविर में जाने वाले स्काउट्स और गाइड्स के शिक्षक प्रतिभागियों को जिले का कुशल नेतृत्व करने व मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कोण्डागांव में भारत स्काउट गाइड की गतिविधियों के संदर्भ में चर्चा एवं आने वाले समय में स्काउट व गाइड गतिविधियों के संबंध में बैठक आयोजित कर जिले में स्काउट गाइड को और अधिक बेहतर रूप से संचालित करने की बात कही। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव राज्य आयुक्त स्काउट प्रेम प्रकाश शर्मा ने राष्ट्रपति पुरस्कार जाँच परीक्षा की तैयारी कर रहे स्काउट गाइड्स को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोण्डागांव के माध्यम से राष्ट्रपति पाठ्यक्रम अतंर्गत जिला स्तरीय रोवर रेंजर क्रॉस कन्ट्री सह स्काउट गाइड स्काउट गाइडर हाईक शिविर का आयोजन एक से तीन दिसंबर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूद्री धमतरी में आयोजित शिविर में भाग लिए। इस दल में जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री साहू के नेतृत्व में 13 रेंजर, 23 रोवर, एक स्काउट, दो प्रभारी और 16 संचालक मंडल की टीम एक दिसंबर को प्रात: नौ बजे धमतरी के लिए रवाना हुई।  

इसी तरह जिला कोण्डागांव की दूसरी टीम स्काउट मास्टर ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर नौ से 13 दिसबंर तक कुरसेआंग दार्जिलिंग के लिए छ: दिसबंर को रात्रि आठ बजे कोण्डागांव से रायपुर के लिए रवाना होगी।
 
रायपुर से छत्तीसगढ़ राज्य की टीम सामूहिक रूप से दार्जिलिंग के लिए एक साथ रवाना होगी कोण्डागांव दल में स्काउट मास्टर ऋषिदेव सिंह, स्काउट मोहित पटेल दहिकोंगा, रोवर मुकेश पांडे मालगांव, उमेश नेताम विश्रामपुरी, रेंजर साधना नेताम गिरोला, राजबती नेताम लंजोड़ा, किरण नेताम विश्रामपुरी सम्मलित होगे। उक्त जानकारी जिला सचिव चमन लाल सोरी ने दी।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news