बस्तर

डीईओ ने किया शालाओं का औचक निरीक्षण
02-Dec-2021 9:11 PM
डीईओ ने किया शालाओं का औचक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  2 दिसंबर।
गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने विकासखण्ड बास्तानार के हाईस्कूल तिरथुम का औचक निरीक्षण किया, जिसमें प्राचार्य कलावती कश्यप व व्याख्याता जोशी अपने कार्य में उपस्थित मिले।

जिला शिक्षा अधिकारी ने तिरथुम के  कक्षा 9-10 वी के छात्रों से विज्ञान के सवाल, कोशिका के बारे में,गति ऊर्जा, बल के बारे में पूछा व समझाया भी गया, इसके अलावा त्रैमासिक परीक्षा परिणाम की जानकारी पूछी गई, शाला में शिक्षको की कमी होने के कारण बहुत जल्द शिक्षक की व्यवस्था करने हेतु आश्वासन दिया गया एवं समीप स्थित आश्रम के अधीक्षक व तिरथुम संकुल समन्यवक को अपने विषय अनुसार क्लास लेने हेतु निर्देशित किया गया व डेली डायरी सन्धारण करने हेतु समस्त स्टाफ को निर्देशित किया गया, प्रा.शाला व माध्यमिक शाला के समस्त स्टाफ का बैठक लेकर जाति प्रमाण पत्र सेना भर्ती आदि की जानकारी ली व प्रमाणपत्र बनने में आ रही समस्या को पूछा व तत्काल निराकरण करने हेतु सुझाव व निर्देशित भी किया गया।

इसी प्रकार अंदरूनी क्षेत्र के  हाईस्कूल/हायर  सेकंडरी पालानार  का निरीक्षण किया गया, जहाँ प्राचार्य व दो अतिथि शिक्षक अवकाश पर मिले व व्याख्यता विजय परिहार व पारुल राय उपस्थित मिले, कक्षा 12वीं के छात्रों को हिंदी व विषय विज्ञान में अवतल उत्तल लेंस के बारे में पूछा, जिसका छात्रों ने सही सही जानकारी नहीं दी, इसके लिए संबंधित शिक्षक  को फटकार भी लगाई गई कि अध्यापन सही तरीके से करवाये नहीं तो उचित कार्यवाही होगी। 9वीं के छात्र गौतम दास को पाईथागोरस प्रमेय के बारे में पूछा गया जिसका जवाब छात्र के द्वारा दिया गया।

व्याख्याता पारुल रॉय को अध्यापन सही तरीके से करने को कहा गया व डेली डायरी अपूर्ण होने के कारण फटकार लगाई गई व प्राथमिक माध्यमिक शाला के समस्त शिक्षको के डेली डायरी देखा व नियमित संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया व हाईस्कूल पालानार में गुणवत्ता स्तर सही नहीं होने के कारण संस्था प्रमुख व सम्बंधित विषय शिक्षक़ों पर उचित कार्रवाई व कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय ध्रुव को निर्देशित किया गया। निरीक्षण दौरान सीएसी कमलेश रामटेके, पालानार सीएसी ठाकुर साथ उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news