राजनांदगांव

कुलबीर की पसंद पर चंद्रकला होंगी कांग्रेस प्रत्याशी
03-Dec-2021 12:34 PM
 कुलबीर की पसंद पर चंद्रकला होंगी कांग्रेस प्रत्याशी

 वार्ड 17 उपचुनाव में नामांकन जमा करने की आज अंतिम तिथि, प्रत्याशियों में मची होड़
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 3 दिसंबर।
नगर निगम के वार्ड नं. 17 के उपचुनाव में कांग्रेस ने चंद्रकला देवांगन को अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा की पसंद पर प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है। हालांकि चंद्रकला देवांगन इससे पूर्व के निकाय चुनाव में दो बार शिकस्त खा चुकी है। उनकी पिछली हार को आधार बनाकर पार्टी का एक धड़ा टिकट नहीं दिए जाने के लिए अड़ा हुआ था।

मिली जानकारी के मुताबिक महापौर हेमा देशमुख इस वार्ड से पराजित रही रीना पटेल को प्रत्याशी बनाए जाने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही थी। रीना पटेल के लिए भी उनका पिछला और पूर्व में पति के भी चुनाव में भी हार होने को लेकर भी चंद्रकला को प्रत्याशी बनाए जाने के लिए संगठन पैरवी कर रहा था। शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने श्रीमती देवांगन को पिछले हार से जुड़ी वजहों से शीर्ष नेताओं को अवगत कराया। यह भी सच है कि चंद्रकला देवांगन पिछले चुनाव में कम अंतर से पराजित हुई थी। जबकि रीना पटेल को 500 से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। श्रीमती देवांगन और महापौर हेमा देशमुख के बीच दूरियां जगजाहिर है। रीना पटेल महापौर की नजदीकी मानी जाती है।

मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रकला देवांगन के लिए यह लगातार तीसरा चुनाव होगा। 2015 और 2020 में हुए निकाय चुनाव में देवांगन जीत हासिल करने में नाकामयाब रही। 2020 के निकाय चुनाव में वह भाजपा के पारस वर्मा से महज 30 मतों से पराजित हुई थी।  संगठन में उनके दो चुनाव में नतीजों को दरकिनार कर चुनावी जंग में शानदार लड़ाई करने को दृष्टिगत रखकर उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने का निर्णय लिया। श्रीमती देवांगन एक तरह से संगठन से जुड़े होने की वजह से टिकट पाने में कामयाब हो गई है। शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने अपनी पसंद पर मुहर लगाकर संगठन का दबदबा दिखाया है। सियासी हल्के में टिकट के निर्णय को संगठन एकतरफा चलने से जोडकऱ देखा जा रहा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news