राजनांदगांव

शक्ति प्रदर्शन के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
03-Dec-2021 5:02 PM
शक्ति प्रदर्शन के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 3 दिसंबर।
नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस के अधिकृत पार्षद प्रत्याशियों ने कल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में बाजे-गाजे के साथ रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया।

सबसे पहले सभी प्रत्याशियों को इतवारी बाजार स्थित शीतला मंदिर में इक_ा किया गया। जहां बल दल के साथ पहुंचे ।प्रत्याशियों ने चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र यादव, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, विधायक डोंगरगढ़ भुनेश्वर बघेल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान, छुरिया विधायक छन्नी साहू, मानपुर मोहला विधायक इंद्रसा मंडावी, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुरलिया, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मीरा चोपड़ा, जिला अध्यक्ष मदन कोठारी ,शहर अध्यक्ष भीखम छाजेड़ ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशोदा वर्मा, नीलेंद्रशर्मा, सुनील कांत पांडे, ओम झा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित नेताओं की अगुवाई में रैली निकालकर अपना नामांकन बाजे-गाजे के साथ जमा किया।

इतवारी बाजार से निकली कांग्रेस की बड़ी रैली बक्शी मार्ग गोल बाजार दंतेश्वरी मंदिर मस्जिद चौक अस्पताल चौक विश्वविद्यालय परिषद होते एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां रिटर्निंग अधिकारी लवकेश ध्रुव के पास वार्ड 1 से 10 और सहायक रिटर्निंग अधिकारी टिकेश्वर साहू के पास वार्ड 11 से 20 तक के कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा कराया।
 इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों का हुजूम नजर आया नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कमल विलास पैलेस को भरपूर तवज्जों देते हुए नजर आए। उनके द्वारा प्रेषित 8 नामों में से 4 नाम को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है जिनके चलते नगरपालिका चुनाव में राजमहल के प्रभाव को देखने मिला।

खैरागढ़ के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद नगर पालिका ने राजमहल की भागीदारी को लेकर तरह-तरह के अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन राजकुमारी शताक्षी सिंह ने समर्थकों से चर्चा के बाद पिता द्वारा तैयार सूची की जानकारी राजधानी में कांग्रेस के बड़े नेताओं को दी। इसे बाद 8 में से 4 नामों पर सहमति दी गई है।

कांग्रेस की जारी सूची में पिपरिया वार्ड एक से टिकेश्वररी देवी पटेल, वार्ड 2 से पार्षद शैलेंद्र वर्मा, वार्ड 3 मोगरा से दिलीप राजपूत, वार्ड 4फैमिली से सुमितटाडिया ,वार्ड 5 ठाकुर से पार्षद सुमन दयाराम पटेल ,वार्ड 6 से बरेठपारा से राजेश्वरी अग्रवाल, वार्ड 7गोल बाजार से नसीमा नसीर मेमन, वार्ड 8 तुरकारी पारा से प्रतिमा झा ,वार्ड 9 इतवारी बाजार से दीपक देवांगन ,वार्ड 10 लालपुर से मीना यादव ,वार्ड 11 धर्मपुरा किल्ला पारा से मिलाप ढीमर,वार्ड 12 अमलीपारा से मधु भरत चंद्राकर ,वार्ड 13 धनेली से पार्षद पुरुषोत्तम वर्मा ,वार्ड 14 सोनेसराय से जयंती हरि भोडेकर वार्ड , वार्ड15 अम्लीडीह खुर्द से शत्रुघ्न लहरें, वार्ड 16 से मनरखन देवांगन, वार्ड से भाग्यश्री नामदेव, वार्ड 18 अंबेडकर अब्दुल रज्जाक खान ,वार्ड 19 से महेश यादव ,वार्ड 20 सिविल लाइन खमरिया से निवर्तमान पार्षद दिलीप लहरी पर पार्टी ने विश्वास जताया।

चुनाव प्रक्रिया के आखिरी दिन भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अपना नामांकन जमा करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा प्रत्याशी रेखा विकेश गुप्ता ने भी सपरिवार आकर मुहूर्त के हिसाब से नामांकन दाखिल किया है। वार्ड 16 से अनिल देवांगन ने भी पर्चा भरा है। भाजपा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद नाराज दावेदार सहित निर्दलीय भी नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं, जो दोनों पार्टियों के लिए चिंता का विषय बन सकता है। हालांकि उन्हें मनाने 6 दिसंबर तक का समय है।

नामांकन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि नगर पालिका चुनाव के लिए कांग्रेस ने दावेदारों के संगठन में सक्रियता, वार्ड वार समीकरण के बाद ही प्रत्याशियों का चयन किया है। जिनकी जीत निश्चित है। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ढेरों मुद्दे छोड़े हैं। उनके राज में खैरागढ़ का सबसे ज्यादा शोषण हुआ है। तीन साल की भूपेश सरकार की विकास के मुद्दों जनता के बीच जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news