बलौदा बाजार

300 लोगों से 2 करोड़ ठगने वाला चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर बंदी
03-Dec-2021 5:19 PM
300 लोगों से 2 करोड़ ठगने वाला चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 दिसंबर।
3 सौ लोगों से 2 करोड़ की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है वहीं 3 आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर हैं।

पुलिस के अनुसार चिटफंड कंपनी बीएन गोल्ड रियल स्टेट एंड एलायड लिमिटेड के डायरेक्टर पुणे निवासी अनिल शर्मा  को करहीबाजार चौकी पुलिस ने गुरुवार को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया।

ये चिटफंड कंपनी 2012 से 2016 तक 300 से अधिक लोगों से 2 करोड़ रुपए ठग चुकी है। जिले की पुलिस पिछले 18 दिनों में 6 कंपनियों के 10 संचालकों को गिरफ्तार कर चुकी है। कंपनी की संपत्तियों का चिह्नांकन कर उसकी कुर्की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कंपनी के ऑफिस को सील कर दिया था, आरोपियों की लंबे समय से तलाश की जा रहा रही थी।

मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है वहीं 3 आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर हैं। कंपनी ने लोगों को 5 साल में रुपए डबल करने और जमीन देने के सपने दिखाकर करोड़ों रुपए ठगे थे। इसके बाद कंपनी का ऑफिस भी बंद हो गया और कर्मचारी भी गायब हो गए। कंपनी का नेटवर्क छत्तीसगढ़, मप्र, बिहार, पंजाब समेत कई राज्यों में फैला है।

सीमेंट संयंत्र स्थापित क्षेत्रों को बनाया था निशाना
बीएन गोल्ड रियल स्टेट एंड एलायड लिमिटेड चिटफंड कंपनी ने जिले में ही 300 से अधिक लोगों से 2 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की गई है, कंपनी ने सबसे ज्यादा उन गांवों के लोगों को निशाना बनाया है। जहां सीमेंट कंपनियां स्थापित हो रही थी और किसानों की जमीन खरीद रही थी, जिनमें मुख्य रूप से रिसदा, भरूवाडीह, कोकडी, चांपा, खम्हरिया क्षेत्र शामिल हैं।

पूर्व में पकड़े गए आरोपी
सचिन डामोर, इंद्रपुरी कॉलोनी थांदला जिला झाबुआ,मप्र गुरविन्दर सिंह संधु उर्फ जीएस संधु पंडोरी जलाधंर, पंजाब विपिन सिंह यादव  ग्वालियर जिला भिंड मप्र, विनय कुमार , उमरपुर, थाना बक्सर जिला बक्सर, बिहार विकास भारती  साकिन उमरपुर, थाना बक्सर, जिला बक्सर, बिहार)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news