राजनांदगांव

गैरहाजिर कर्मियों पर होगी कार्रवाई
03-Dec-2021 5:20 PM
गैरहाजिर कर्मियों पर होगी कार्रवाई

आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 दिसंबर।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने गुरुवार सुबह सफाई व्यवस्था निरीक्षण की कड़ी में रामदरबार मंदिर के पास एवं शहर के आंतरिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने प्रतिदिन नाली साफ करने व कचरा उठाने और निर्धारित समय तक सफाई कार्य कराने प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को निर्देश दिए। साथ ही दुकानदारों को दुकान का सामान बाहर नहीं रखने एवं साफ-सफाई रखने समझाईश दी।

आयुक्त चतुर्वेदी ने रामदरबार मंदिर के पास निरीक्षण के दौरान कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिदिन नाली के अलावा संपूर्ण क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई करें। मंदिर के आसपास कचरा एकत्रित न होने दें। इसके अलावा उन्होंने शहर के आंतरिक क्षेत्र फल मार्केट, गोल बाजार, गुडाखू लाइन, जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन, आजाद चौक, गांधी चौक में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते निर्धारित समय में प्रतिदिन सफाई करने प्र. स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय से पहले काम छोडऩे एवं अनुपस्थित कर्मचारी पर कार्रवाई करें।

आयुक्त चतुर्वेदी ने सिनेमा लाइन व गुडाखू लाइन के व्यापारियों से कहा कि दुकान का सामान निर्धारित स्थल पर रखें, सफेद पट्टिका के अंदर पार्किंग के लिए छोड़े, दुकान का कचरा बाहर न फेंके, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण गाड़ी में ही डाले। साथ ही मानव मंदिर के संचालक को बाजू के रिक्त जगह में पार्किंग करने निर्देश दिए। आयुक्त रेल्वे स्टेशन स्थित धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण क्श्र दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news