महासमुन्द

पेंशनधारियों की सहायता राशि बढ़ाने की मांग को ले भाजपा का प्रदर्शन 4 को
03-Dec-2021 5:24 PM
पेंशनधारियों की सहायता राशि बढ़ाने की मांग को ले भाजपा का प्रदर्शन 4 को

महासमुंद,3 दिसंबर। निराश्रित पेंशनधारियों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर भाजपा प्रदर्शन करेगी। चार दिसंबर को हाई स्कूल मैदान में दोपहर एक बजे सभा का आयोजन किया जाएगा। निराश्रित पेंशन में वृद्धि के लिए वादा निभाओ छत्तीसगढ़ सरकार रैली निकाली जाएगी। इसमें आसपास के गांव के निराश्रित पेंशनधारी शामिल होंगे। उक्त जानकारी भाजपा प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ.विमल चोपड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि आंदोलन में निराश्रित पेंशनधारी जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धास्था पेंशन, विधवा पेंशन, परित्यक्ता पेंशन व दिव्यांग पेंशन पाने वाले लोग शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार बनने पर पेंशन राशि 350 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1500 रुपये की जाएगी। सत्ता में आने के तीन वर्षो बाद भी पेंशन बढ़ाने के संबंध में कोई विचार नहीं किया गया।  डॉ. चोपड़ा ने बताया कि रैली में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद चुन्नीलाल साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी,  जगन्नाथ पाणीग्रही आदि मौजूद रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news