गरियाबंद

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्कूली बच्चों को अफसरों ने दिए टिप्स
03-Dec-2021 5:50 PM
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्कूली बच्चों को अफसरों ने दिए टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 3 दिसंबर।
नगर के गजानन प्रसाद देवानंद बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रहे पीएससी, व्यापम, रेल्वे आदि प्रतियोगिता परीक्षा की निशुल्क कोचिंग के मोटिवेशनल क्लास में डिप्टी कलेक्टर शिल्पा देवांगन और जिला आबकारी अधिकारी डिगेश देवांगन का आगमन हुआ।

शिल्पा देवांगन 2020 में तीसरा रैंक प्राप्त करने वाले व डिगेश देवांगन 18 वां रैंक प्राप्त करने के अपने संघर्ष की कहानी को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के बीच रखी। शिल्पा देवांगन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वे 8-12 घंटे पढ़ाई करते थे, अपनी लिखने की रफ्तार को बढ़ाने के लिए बार-बार लिखने का अभ्यास किया। आप अच्छी पुस्तकों का संकलन करें, ध्यान एवं योग को अपनाएं। लिख लिख कर याद करने से जल्दी याद होता है इसलिए लिखने का अभ्यास करें।

टीवी समाचार अवश्य देखे अखबार भी पढ़े। 18- 20 विषय की तैयारी के लिए समय का प्रबंधन आवश्यक है। इसलिए अपने समय को समायोजित कर पढ़ाई करें। सफलता एक बार में भी मिल जाती है, तो कभी-कभी कई बार असफल होने के बाद मिलती है। दो-तीन बार असफल होने पर भी हताश न हों। आप यहां पर चल रहे निशुल्क कोचिंग का लाभ पूर्ण रूप से उठाएं।

मोटिवेशनल कक्षा के दौरान सचित साहू नगर पंचायत सीएमओ, सी एल साहू महिला एवं बाल विकास अधिकारी, प्राचार्य एनसी साहू, प्रशिक्षक गण जीएल कुंभकार, भोज कुमार वर्मा, देवप्रकाश साहू, रोहित नेताम, विनोद देवांगन, भूपत कन्नौजे, लारेंस महिलांगे, केशव प्रसाद साहू, कैलाश पटेल, आरती बंजारे, सुनील राजपूत समाज सेवी शीतल धु्रव सहित सभी प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news