बलौदा बाजार

तालाब के पानी से बनाई थी दाल उल्टी-दस्त से 25 पीडि़त
03-Dec-2021 6:30 PM
 तालाब के पानी से बनाई थी दाल उल्टी-दस्त से 25 पीडि़त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 3 दिसंबर। कसडोल ब्लॉक के ग्राम पीपरछेड़ी में सप्ताह भर से उल्टी दस्त के मामले सामने आ रहे हैं। पीपरछेड़ी कसडोल से 25 तो पलारी से 15 किमी दूर है। गांव चूंकि पलारी से ज्यादा पास है इसलिए ज्यादातर मरीज इलाज के लिए पलारी अस्पताल आ रहे हैं।

गांव में धोबी और बनिया पारा में करीब 25 लोग उल्टी दस्त से ग्रसित पाए गए हैं, जिसमें से करीब 13 पीडि़तों को पलारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। प्रारंभिक पड़ताल में तालाब और बोरिंग के पानी से दाल बनाने की वजह सामने आई है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। इसमें 2 लोगों की हालत गंभीर होने से उन्हें बलौदाबाजार जिला अस्पताल भेज दिया गया जिसमें प्रेमलाल यादव 21 व साधिन साहू 65 साल शामिल हैं। पिछले 3 दिनों से राजेश्वरी पैकरा 45 साल पलारी अस्पताल में भर्ती है, जिसका उपचार चल रहा है। गांव में उल्टी दस्त के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। कुछ लोग निजी अस्पतालों में भी उपचार करा रहे हैंै।

पलारी अस्पताल में भर्ती मरीजों ने बताया कि गांव के तालाब के पानी और बोरिंग के पानी का उपयोग ग्रामीण दाल पकाने के लिए करते हैं। जिन लोगों तालाब और बोरिंग के पानी का उपयोग किया है, उन्हीं लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है। गांव में लगातार हो रही हो उल्टी दस्त की शिकायत पर स्वास्थ विभाग ने गांव पहुंचकर तालाब और बोरिंग के पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। अब तक पलारी अस्पताल में राजेश्वरी पैकरा, परसराम, राजू निषाद, मेहतरीन पैकरा, गीता पैकरा, लोकेश धु्रव, हीराबाई, साधिन बाई, प्रेमलाल यादव आदि भर्ती हो चुके हैं।

पलारी के बीएमओ डॉ. एफआर निराला ने बताया कि 30 तारीख की रात से कसडोल ब्लॉक के ग्राम पीपरछेड़ी 10-12 मरीज अस्पताल पहुंचे जिसमें 2 लोगों को बलौदाबाजार रिफर किया गया। बाकी लोगों का अस्पताल में उपचार किया गया जिसमें राजेश्वरी पैकरा का उपचार चल रहा है बाकी लोगों की ठीक होने पर गुरुवार को छुट्टी कर दी गई।

कसडोल से प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पीपरछेड़ी में एक सप्ताह से ग्रामीण डायरिया से पीडि़त हो रहे हैं। अब तक 22 लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं, सभी की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। यहां एक दो मरीज रोज मिल रहे हैं। 26 नवंबर को भारती एवं उनके पिता योगेश को जब डायरिया की प्रारंभिक शिकायत मिली तो दोनों सीधे जिला अस्पताल पहुंचे।

तब जिला चिकित्साधिकारी के निर्देश पर बीएमओ कसडोल डॉ. एएस चौहान ने टीम लेकर पीपरछेड़ी पहुंचे। उक्त दोनों मरीज की हालत इतनी खराब थी कि उनको रायपुर रेफर करना पड़ा। एक और पीडि़त लोकेश ध्रुव का इलाज बलौदाबाजार में चल रहा है। 30 नवंबर को रामाधार, मधु एवं रामेश्वरी को इलाज के लिए पलारी अस्पताल भेजा गया है। डॉ. चौहान ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। हमारी टीम गांव के हर घर का सर्वे कर चुकी है और वहां के हैंडपंप के पानी की जांच भी कराई जा चुकी है। लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news