सरगुजा

दादी राणी सती की निकली शोभायात्रा
03-Dec-2021 7:55 PM
दादी राणी सती की निकली शोभायात्रा

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 दिसंबर। दादी राणी सती का वार्षिक उत्सव अंबिकापुर के सत्तीपारा स्थित दादी धाम में मनाया जा रहा है, जिसमें तीन दिवसीय पूजा प्रारंभ हो चुकी है, जिसके अंतर्गत दादी सती का सवा लाख जाप व सवा मन मौली धागे से दादी का अभिषेक किया गया व शुक्रवार को दादी मां की भव्य शोभायात्रा पुराना बस स्टैंड डिपो ग्राउंड से निकाली गई जो कि अग्रसेन चौक, जय स्तंभ चौक, राम मंदिर रोड, कैलाश मोड़ होते हुए दादी मंदिर में संपन्न हुई।

शोभायात्रा में मनमोहक झांकियां दादी सती की भजनों की धुन के साथ सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। एक रंग के वस्त्रों में महिलाएं व पुरुष नजर आए जो कि झांकी में आकर्षक का केंद्र रहे। शोभायात्रा में निशान उठाए महिलाएं शोभायात्रा के साथ साथ चल रही थी। मारवाड़ी युवा मंच के साथ साथ अन्य लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

शोभायात्रा पश्चात मेहंदी उत्सव, राजस्थानी नृत्य व डांडिया उत्सव कोलकोता के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपने मधुर भजनों के साथ संपन्न कराये। सभी कार्यक्रमों में शहर के दादी भक्तों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news