बस्तर

डीजीपी ने की बस्तर के नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा
04-Dec-2021 11:48 AM
डीजीपी ने की बस्तर के नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 दिसंबर।
शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा ने जिला दन्तेवाड़ा के भ्रमण के दौरान पुलिस/सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के विरूद्ध संचालित किये जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा बैठक ली।

समीक्षा के दौरान दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा में संचालित नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा के साथ-साथ शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत विकास कार्यों की प्रगति के बारे में भी चर्चा की।

जिलों में तैनात केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये माओवादियों के विरूद्ध सुनियोजित ढंग से अभियानों के संचालन तथा विकास कार्यों हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल अभियान विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., महानिरीक्षक, सीआरपीएफ डी. प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षकगण  कमलोचन कश्यप, अभिषेक पल्लव,   सुनील शर्मा के साथ-साथ सीआरपीएफ के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news