कोरिया

नामांकन दाखिले के बाद वापसी के लिए मान मनौव्वल
04-Dec-2021 2:06 PM
नामांकन दाखिले के बाद वापसी के लिए मान मनौव्वल

 बड़ी संख्या में निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे, दोनों दलों से बागी भी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 4 दिसंबर।
कोरिया जिले में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव में सभी वार्डों में मुकाबला बेहद रोचक होने की उम्मीद बढ़ गयी है। अभी तक कांग्रेस और भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है, दोनों दल अधिकृत प्रत्याशियों को लेकर किसी भी प्रकार की विरोध न उपजे, इसके लिए समन्वय बनाकर 6 दिसंबर को नाम वापसी करवाने के फार्मूले पर काम कर रहे हंै। अब तक बैकुंठपुर में 92 और चरचा शिवपुर में 75 उम्मीदवार मैदान मेंं है, 6 दिसंबर को नाम वापसी के बाद आंकड़ों में काफी कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

कांग्रेस-भाजपा के नामांकन भरने के बाद चुनावी मुकाबला बेहद रोचक हो चला है। दोनों दलों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रत्याशी के तौर नामांकन भरने से नहीं रोका है, परन्तु दोनों दलों नें अभी तक अधिकारिक नामों की घोषणा नहीं की है। वहीं 1 दिसंबर से निर्दलियों ने भारी संख्या में नामांकन भर रखे हंै, कांग्रेस और भाजपा के मैदान में आ जाने के बाद उनके हाथ मायूसी लगी है। पूर्व में उन्हें यह उम्मीद थी कि वे निर्विरोध ही बाजी मार लेंगे, परन्तु ऐसा हुआ नहीं। 

6 दिसंबर को नाम वापसी का दिन है, कांग्रेस और भाजपा शनिवार और रविवार के दिन अधिकृत प्रत्याशियों को लेकर कईयों के नाम वापसी की जोर लगाना शुरू कर दिया है, जिसके बाद समन्वय बनाने मे दोनों दल जुट गए है। वहीं अब तक बैकुंठपुर नगर पालिका में 1 से 20 वार्ड में 96 नामांकन फार्म भरे गए थे, आज रिटर्निंग अफसर की संवीक्षा के बाद 1 से 20 वार्डों में 4 आवेदन निरस्त किए गए, जबकि शिवपुर चरचा नगर पालिका के 1 से 15 वार्डों में कुल 76 अभ्यर्थी थे, रिटर्निंग अफसर की संवीक्षा में खबर लिखे जाने जब 1 फार्म निरस्त हुआ था।

अध्यक्ष का पद पिछड़ा महिला के लिए आरक्षित

बैकुंठपुर नपा के लिए इस चुनाव में अध्यक्ष की सीट पिछड़ा महिला के लिए आरक्षित की गई है, ऐेसे में कांग्रेस के पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने अपनी पत्नी को मैदान में उतारा है, तो कांग्रेस के युवा नेता आशीष डवरे ने अपनी पत्नी को भी वार्ड नंबर 1 से मैदान में उतार दिया है, कांग्रेस में अध्यक्ष के लिए दो प्रमुख दावेदार मैदान में है, दूसरी ओर भाजपा के पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे भी अपनी पत्नी को प्रमुख दावेदार के रूप में मैदान में उतारा है। ऐसे में चुनावी घमासान में पति पत्नी दोनों अलग-अलग वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं।

वार्ड नंबर 12 मेें होगा घमासान

बैकुंठपुर का वार्ड नंबर 12 अभी से चर्चा में आ गया है, इस वार्ड से भाजपा के पूर्व नपा अध्यक्ष स्व तीरथ गुप्ता की पत्नी नूरजहां, भाजपा के पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे की पत्नी नमिता शिवहरे दोनों ने फार्म भरा है, ऐसे में कौन पार्टी का प्रत्याशी होगा यह अब तक तय नहीं हो पाया है। कांग्रेस से युवा नेता आशीष डवरे, प्रखर जायसवाल और निक्की शिवहरे ने भी नामांकन फार्म भर दिया है, आशीष डवरे कांग्रेस में स्थापित नेता है, जबकि प्रखर जायसवाल स्वयं वार्डवासी है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप आशा जायसवाल ने भी नामांकन भर दिया है। ऐसे में वार्ड नंबर 12 में चुनावी घमासान देखने लायक होने की उम्मीद है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news