रायगढ़

जय गुरुदेव ट्रेडर्स व आस्था ट्रेडिंग में पुलिस की दबिश
04-Dec-2021 4:40 PM
जय गुरुदेव ट्रेडर्स व आस्था ट्रेडिंग में पुलिस की दबिश

 केंट आरो वॉटर प्यूरीफायर के नकली सामान जब्त 

छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायगढ़, 4 दिसंबर।
रायगढ़ के चौकी जूटमिल क्षेत्र में केन्ट आर.ओ. वाटर प्यूरीफायर कम्पनी के नकली पार्ट्स बेचे जाने की शिकायत लेकर कम्पनी का फिल्ड अफसर चौकी प्रभारी जूटमिल से मिला। जूटमिल पुलिस फिल्ड अफिसर के साथ दो दुकानों पर रेड कर नकली सामानों की जब्ती कर आरोपियों पर कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आर.के. कम्पनी में फिल्ड अफसर पद पर कार्यरत विशाल मंडल कोलकाता 2 दिसंबर को चौकी जूटमिल आकर चौकी प्रभारी उत्तम साहू से मिलकर उन्हें बताया किकुछ फर्म कम्पनी को गलत साबित करने के लिये कम्पनी के नकली सामान बेचकर आम जनता और सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कम्पनी के फिल्ड अफिसर के साथ जूटमिल पुलिस स्टाफ आस्था ट्रेडिंग और जय गुरूदेव ट्रेडिंग जाकर छापेमारी किये, दुकानदारों के पास वाटर प्युरीफायर का नकली मिश्रण कर सामान बेचा जा रहा था।

दुकान जय गुरुदेव ट्रेडर्स एवं आस्था ट्रेडिंग शॉप के संचालक आकाश अहिरवार तथा राकेश रुनवाल के मेमोरेंडम कथन के आधार पर केंट इनलाइन सेंटीमेंट फिल्टर 11 नग, केंट आर ओ मेंब्रेन 27 नग, केंट कार्बन फिल्टर 23 नग, केंट डिजाइन की बॉडी 4 नग कुल करीब 95,000 का सामान को जब्त किया गया है।

आरोपी आकाश अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी कॉलोनी क्वार्टर नंबर 18 थाना चकरनगर हाल मुकाम जय गुरुदेव ट्रेडर्स विश्वासगढ़ चर्च के पास चौकी जूटमिल तथा राकेश रुनवाल उम्र 36 वर्ष मोदीनगर बोइरदादर थाना चकरनगर के विरुद्ध चैकी जूटमिल, थाना कोतवाली में 63 कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को आज रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news