राजनांदगांव

भूपेश सरकार में किसान खुशहाल-खंडेलवाल
04-Dec-2021 4:42 PM
भूपेश सरकार में किसान खुशहाल-खंडेलवाल

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव,  4 दिसंबर।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ एक दिसंबर को किसान उत्सव के रूप में सोसायटियों में किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजगामी संपदा न्यास समिति सदस्य रमेश खंडेलवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में बांधाबाजार धान खरीदी का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि श्री खंडेलवाल ने कहा कि आज का दिन किसानों के खुशी का दिन है। किसान पुत्र व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित में कई योजनाएं लागू की है। देशभर में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जहां राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदी कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में प्रदेश सरकार 2800 रुपए क्विंटल में किसानों का एक-एक दाना खरीदने की योजना बना सकती है।

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में किसान खुशहाल है। किसानों के चेहरे पर खुशी है। इस दौरान श्री खंडेलवाल ने सोसायटी पहुंचने वाले किसानों से चर्चा भी की।

इससे पूर्व श्री खंडेलवाल का धान उपार्जन केंद्र में किसानों का स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर रफीक खान, उदय राम, बुधराम यादव, देवनारायण नेताम, सफी मोहम्मद सहित आशा देवी गायकवाड़ और ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम ठाकुरटोला सरपंच, ग्राम बांधाबाजार सरपंच, ग्राम ढाढ़ूटोला सरपंच सहित अन्य कार्यकर्ता व समिति प्रबंधक से अनिल निषाद उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news