राजनांदगांव

22 दिवसीय वेल्यू एडेड कोर्स का समापन
04-Dec-2021 5:07 PM
22 दिवसीय वेल्यू एडेड कोर्स का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 04 दिसंबर।
शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय राजनंादगांव के क्रीड़ा विभाग एवं आईक्यूएसी के तत्वावधान में 22 दिवसीय (32 घंटा) वेल्यू एडेड कोर्स मुख्य अतिथि  इरफान उल रहिम खान पुलिस संचालक पुलिस ट्रेनिंग स्कूल राजनंादगांव के आतिथ्य में संपन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण सेन्साई मुरली भारद्वाज के मार्गदर्शन में नेहा यादव, करण साहू एवं इशब सिंह द्वारा संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल ने कहा कि इससे छात्राएं आत्मरक्षा करने में सक्षम होंगी एवं उनसे आत्मविश्वास की भावना बढ़ेगी। मुख्य अतिथि  इरफान उल रहिम खान ने छात्राओं को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसमें डटे रहने को कहा। साथ ही अपने आपको शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाने इस तरह के खेल गतिविधियों में निरंतर भाग लेने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय की क्रीड़ाधिकारी ने मुख्य अतिथि का परिचय कराते कहा कि वे राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाजी के खिलाड़ी रह चुके है। साथ ही फुटबॉल एवं हॉकी मेें विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है एवं एनसीसी कैटेड भी रह चुके हैं।  डॉ. नीता एस.नायर ने इस वेल्यू एडेड कोर्स के उद्देश्य बारे में बताया एवं जानकारी दी कि इसमें 110 छात्राओं ने भाग लिया । प्रतिदिन सुबह 9 से 10.30 बजे तक इसका प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एक छात्रा माला ने इस कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया एवं इस तरह के कार्यक्रम को निरंतर आयोजित करने प्राचार्य से अनुरोध किया। रमन साहू ने सभी छात्राओं को खेल गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करते कहा कि स्टॉफ के लिए योगा में भी इस तरह के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। छात्राओं द्वारा कराते के आत्मरक्षा हेतु सिखाए गए विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि इरफान उल रहिम खान को स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा मुख्य प्रशिक्षक मुरली भारद्वाज को श्रीफल एवं शाल देकर सम्मानित किया । आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. जयसिंग साहू ने अतिथियों, प्राध्यापकों एवं छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विशेष रूप से तकनीकी सहयोग हेतु  रमन साहू एवं गोविंद कुमार का आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम में डॉ.एचके गरचा, डॉ. सुषमा तिवारी, डॉ.जीपी रात्रे, डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, डॉ. दुर्गा शर्मा, शैलजा तिवारी, प्रभात एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news