कोरिया

पंडो परिवार के 53 बच्चों को पहली बार मिला जाति प्रमाण पत्र
04-Dec-2021 5:29 PM
पंडो परिवार के 53 बच्चों को पहली बार मिला जाति प्रमाण पत्र

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 दिसम्बर।
छत्तीसगढ़ में पहली बार भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में पंडो परिवार के बच्चों को जाति प्रमाण पत्र भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के हाथों शनिवार को नागपुर में आयोजित शिविर में वितरित किया गया। पंडो परिवार के 53 बच्चों को पहली बार जाति प्रमाण पत्र बनने से उनके परिजनों में खुशी का ठिकाना ना रहा। अब पंडो परिवार के बच्चे सरकारी नौकरियों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे। पंडो परिवार के सभी बच्चे नवाडीह के हैं।

विधायक गुलाब कमरो ने शनिवार को ग्राम पंचायत नागपुर में आयोजित शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो परिवार के 53 बच्चों को पहली बार जाति प्रमाण पत्र वितरण करने के साथ ही 795 अन्य छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके प्रयास के कारण छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार नियमों में शिथिलीकरण करते हुए बच्चों को जाति प्रमाण पत्र स्थानीय स्तर पर ही बना कर देने का निर्देश दिया जिसके कारण आज बच्चों को तहसीलदार, पटवारी व सरपंच, सचिवों के कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। उन्हें स्थानीय स्तर पर ही जाति प्रमाण पत्र मिल जा रहा है।

उनका प्रयास रंग लाया उनके द्वारा ही प्रदेश के मुखिया के पास बात रखी गई थी और जिसका नतीजा है कि आज पूरे छत्तीसगढ़ के बच्चों को यह सुविधा मिल रही है।
वर्ष 1990-91 में तत्कालीन सरकार के द्वारा राजीव गांधी तिरंगा पट्टा का वितरण किया गया था, लेकिन राजस्व अभिलेखों में उसका कोई उल्लेख ना होने के कारण पट्टा धारियों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा था जिसको देखते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो ने कलेक्टर एवं राजस्व अमले को निर्देशित कर राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार कर पट्टा वितरण का निर्देश दिया था। विधायक के निर्देश पर राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार किया गया और 493 पट्टा धारियों में से 293 के राजस्व रिकार्ड को किसान ऋण पुस्तिका बनाई गई है जिसमें नागपुर में आयोजित शिविर में विधायक ने 32 हितग्राहियों को किसान ऋण पुस्तिका का वितरण कर इसकी शुरुआत की। किसान ऋण पुस्तिका मिल जाने से अब किसान अपनी धान बेच सकेंगे एवं कृषि कार्य हेतु ऋण भी ले सकेंगे। किसानों ने अपना पट्टा पाकर खुशी जाहिर की एवं विधायक के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं शिविर में कृषि विभाग के द्वारा विभिन्न हितग्राहियों को सरसों बीज वितरण कार्यक्रम रखा गया था जिसमें विधायक ने 7 किसानों को सरसों बीज किट का वितरण कर इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर पशुधन विकास विभाग के द्वारा 30 पशु मालिकों को दवा वितरण किया गया।

बिजली समस्या से संबंधित शिविर में आए 80 आवेदन
विधायक गुलाब कमरों के निर्देश पर शनिवार को नागपुर में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 80 आवेदन उपभोक्ताओं के आए जिसमें 60 बिजली सुधार एवं 20 अन्य थे। विधायक के निर्देश पर बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। विधायक कमरो ने कहा कि पूर्व की सरकार जहां टार्च, छाता, रेडियो, मोबाइल बांटकर विकास की बात कहती थी, लेकिन इससे विकास नहीं होता है धरातल पर काम करने से विकास होता है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार 3 साल में ही विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर रही है जो काम पिछले 15 वर्षों में नहीं हुए वह काम महज 3 साल में ही हो जा रहे हैं। शिविर में जिला पंचायत सभापति उषा सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, एसडीएम नयनतारा तोमर, डीई एसके खाखा, नायब
तहसीलदार विभोर यादव, बीईओ गिरीश कुरचानिया, ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुचित्रा दास, जनपद सदस्य आरती सिंह, सरपंच अमोल सिंह, तेजकुंवर, उपेंद्र सिंह, सोनकुंवर, विवेक चतुर्वेदी, भगवान सिंह, अशोक बनर्जी, डॉ. एसएसल सिंह, शंकर राय, कृष्णा राय, नगीना साहू, इस्तियाक अली, शहनवाज अली, संजय राय, कमलेश सिंह सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी, ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि, राजस्व, शिक्षा, बिजली, पशु व पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news