राजनांदगांव

बिजली उपभोक्ताओं से 40 लाख की वसूली
04-Dec-2021 5:47 PM
बिजली उपभोक्ताओं से 40 लाख की वसूली

380 बकायेदारों का कनेक्शन काटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 दिसंबर।
डोंगरगढ़ एवं छुरिया क्षेत्र में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में डोंगरगढ़ संभाग के सभी वितरण केन्द्र यथा डोंगरगढ़ शहर एवं ग्रामीण, ढ़ारा, मुसराकला, छुरिया, लालबहादुर नगर एवं सडक़ चिरचारी में बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शनों के विच्छेदन की कार्रवाई करते ऐसे 380 विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए गए। इस अभियान में 1164 बकायादार उपभोक्ताओं से 39 लाख 28 हजार रुपए की राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया।

डोंगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता केवी मैथ्यू ने बताया कि डोंगरगढ़ एवं छुरिया उपसंभाग स्तर पर सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों द्वारा कार्रवाई करते 380 उपभोक्ताओं पर 13 लाख 13 हजार रुपए बकाया राशि के भुगतान नहीं किए जाने पर उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं।
इस अभियान के दौरान जांच दलों द्वारा 112 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शनों की जांच की गई तथा 168 नग सिंगल फेज एवं 6 नग थ्री फेज खराब/बंद मीटरों को बदलने की कार्रवाई भी की गई।

कार्यपालन अभियंता श्री मैथ्यू ने बताया कि शासकीय विभागों के लंबित बकाया राशि भुगतान के लिए विभाग प्रमुखों को नोटिस देकर मौखिक रूप से भी अवगत कराया गया है। 15 दिवस के भीतर लंबित देयकों के भुगतान नहीं होने की स्थिति में शासकीय विभागों के कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी बकायादार उपभोक्ताओं से आग्रह करते कहा कि विद्युत देयकों का भुगतान नियमित रूप से करें, ताकि विच्छेदन की कार्रवाई से होने वाली असुविधा से बचा जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news