राजनांदगांव

विधायक को तौलकर किसानों ने किया नए धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ
04-Dec-2021 5:50 PM
विधायक को तौलकर किसानों ने किया नए धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 04 दिसंबर।
छग शासन ने ब्लॉक के रेंगाकठेरा को इइस वर्ष धान उपार्जन केंद्र की सौगात दी है। नया केंद्र खुलने से इस क्षेत्र के 8 गांव के साढ़े 8 सौ किसानों में हर्ष व्याप्त है। इस क्षेत्र के ग्रामीण डेढ दशक से रेंगाकठेरा में नया धान खरीदी केन्द्र शुरू करने की मांग कर रहे थे। स्थानीय विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू की पहल व प्रयास से रेंगाकठेरा में नई धान उपार्जन केन्द्र की शुरूआत है। धान खरदी के पहले दिन क्षेत्र के किसानों ने विधायक छन्नी चंदू साहू को धान से तौल कर खरीदी केन्द्र का शुभारंभ किया। मंगलवार को ग्राम रेंगाकठेरा धान खरदी का शुभारंभ खुज्जी विधायक छन्नी साहू के मुख्य आतिथ्यि एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान अलालीराम यादव, रितेश जैन, राहुल तिवारी, एकनाथ सिन्हा, पुष्पा सिन्हा, जयपाल यादव सहित अन्य लोग अतिथि के रूप में शामिल थे।

इस अवसर पर रेंगाकठेरा सरपंच हुमन चंद्रवंशी, जनपद सदस्य द्वारका सहारे, कांग्रेस सेक्टर प्रभारी छोटेलाल कटेंगा, ललित मंडावी व हेमराय साहू ने गांव के विकास के लिए विधायक से मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए फंड की मांग की। इस दौरान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व अलालीराम यादव ने छग कांग्रेसस सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते भूपेश सरकार को गांव, गरीब, किसान, मजदूर की सरकार बताया।

विधायक छन्नी चंदू साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व सरकार किसानों के विाकस एवं मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने सरकार में आते ही कर्जा माफ व बिजली बिल हाफ  किया व धान का समर्थन मूलय 2500 रूप्ए दिया और किसानो को मजबूत बनाने के लिए गोधन न्याय योजना व नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाडी सहित अन्य योजनाए शुरू की।

उन्होंने कहा कि किसानों को परेशानियों से बचाने भूपेश सरकार छोटे-छोटे स्थानो में धान खरीदी केन्द्र की सौगात दे रही है। इस दौरान सरपंच कन्हैया नेताम, सरपंच भैयाराम कुंजाम, सरपंच शारदा दुधकौरे, सरपंच बुधियारिन कटेगा, जनपद सदस्य सीमा परतेती, सेक्टर प्रभारी जसवंत साहू, जिला कांग्रेस महामंत्री उदेराम साहू, गोपाल पाल, कृपाशंकर नशीने, संतोष भारद्वाज, अजय अग्रवाल, अविनाश कोमरे, अफसान खान, खोमेन्द्री गांवरे, दुखुराम पैकरा, नूतन पाल, बाबूलाल भैसारे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री सुगम सडक़ की दी सौगात  
रेंगाकठेरा के ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने रेंगाकठेरा हाईस्कूल तक पहुंच मार्ग निर्माण के लिए इस वर्ष मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के तहत निर्माण कार्य कराने की घोषणा की। इसके अलावा विधायक ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए रेंगाकठेरा में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के लिए प्रयास करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक ने किसानों व सहकारी समिति को तालमेल के साथ नए केन्द्र में धान उपार्जन कार्य करने का सुझाव दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news