धमतरी

सिहावा विधायक ने धान खरीदी का शुभारंभ किया
04-Dec-2021 5:56 PM
सिहावा विधायक ने धान खरीदी का शुभारंभ किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 4 दिसंबर।
उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने पूजा पाठ कर धान उपार्जन केन्द्र नगरी, सांकरा,दुगली एवं सियारीनाला मे धान खरीदी का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर डॉ धु्रव ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि ग्राम दुगली, सियारीनाला, मूलगांव मे किसानों की मांगों को देखते हुवे नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोला गया है, जिससे कि आसपास के हजारों किसानों को धान खरीदी में सुविधा होगी।

उन्होंने किसानों की अन्य समस्याओं से अवगत होकर सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण का भरोसा दिया एवं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की आय दुगनी एवं किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने लगातार प्रयासरत है धान को 2500 रुपये प्रति क्विंटल, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मृदा हेल्थ कार्ड, कर्ज माफी जैसे कई योजनाओं से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। आने वाले साल में धान का समर्थन मूल्य 2800 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगी।

इस कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य लखन लाल धु्रव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग, अमृतलाल नाग, राघवेंद्र वर्मा, अय्यूब खान, भूपेंद्र ठाकुर, सोनू चौहान सहित कांग्रेसजन एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news