धमतरी

विश्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता संवाद
04-Dec-2021 5:56 PM
विश्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता संवाद

नगरी, 4 दिसंबर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर  शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में एच.आई.वी./एड्स से बचाव एवं रोकथाम के प्रचार-प्रसार हेतु छात्र/छात्राओं में जागरूकता लाने के प्रयासों के अंतर्गत प्रभारी प्राचार्य आर.के. राठौर के निर्देशन एवं रासेयो एवं रेडक्रास/रेडरिबन प्रभारी प्रो.आर.आर.मेहरा के संयोजन में एक दिवसीय जन-जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम में स्त्रोत वक्ता के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरी से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सोम एवं डॉ.चंद्राकर  अपनी उपस्थिति प्रदान की। उपस्थित स्त्रोत वक्तागणों ने अपने सम्बोधनों में उपस्थित छात्र-छात्राओं को एच.आई.वी. एवं एड्स वायरस के फैलने से बचाव हेतु जागरूक किया एवं इसके बारे में अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया। वक्ताओं ने एच.आई.वी. एड्स के फैलने के तरीकों एवं इसके उपचार के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की और इससे पीडि़त मरीजों के बारे में फैली भ्रांतियों के बारे में भी चर्चा की और कहा कि एच.आई.वी. एड्स से पीडि़त व्यक्तियों के प्रति प्यार और सहानुभूति की जरूरत है ताकि उन्हे समाज में सामान्य जीवन जीने हेतु सहयोग एवं प्रेरित किया जा सके। उक्त कार्यक्रम में अनुभवी वक्तागणों ने छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों एवं शंकाओं का भी निराकरण एवं समाधान किया।  उक्त प्रेरणास्पद संवाद कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अतिथि व्याख्याता डॉ.अंबा शुक्ला, डॉ.ममता सौरज, अंजनी पैकरा, श्यामसुंदर शर्मा, मिर्जा मुस्ताक बेग सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news