रायगढ़

पूजा-अर्चना कर धान खरीदी शुरू
04-Dec-2021 6:00 PM
पूजा-अर्चना कर धान खरीदी शुरू

सारंगढ़, 4 दिसंबर। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लेन्ध्रा में धान उपार्जन केंद्र में धान खरीदी का शुभारंभ जनपद सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश चौहान ने किया। तराजू-बाट की पूजा अर्चना कर, नारियल तोडक़र धान उपार्जन केंद्र लेन्ध्रा में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्र शुरू किया। नरेश चौहान ने कहा प्रदेश कि कांग्रेस सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है। छग पूरे देश में 2500 रुपए में धान खरीदी करने वाला पहला राज्य है। साथ ही सभी किसानों को बधाई देते हुए कहा कि - साल भर मेहनत कर इस  दिन का इंतजार रहता हैं की कब धान मंडी खुले आज 1 दिसंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी प्रारंभ हुआ हैं। साथ ही समस्त किसानों से अपील करते हुए कहा कि - धान उपार्जन केंद्र में अपना धान स्वच्छ एवं साफ करके लाए, किसी को पैसा देने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि समिति प्रबंधन को शासन से पैसा मिलता हैं।  

इस अवसर पर सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष शिव टंडन, सरपंच ग्राम पंचायत लेन्ध्रा शशि संतोष टंडन, गौठान अध्यक्ष नंदू जोल्हे,पूर्व सरपंच छतराम निराला, सचिव लेन्ध्रा भीराम साहू, संतोष चौहान, लखन कोशले, समीप अनंत, नवेन अनंत एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व किसान एवं ग्रामवासी मौजूद रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news