कवर्धा

तरेगांव वनांचल में बेटियों के लिए कन्या छात्रावास का उद्घाटन
04-Dec-2021 6:13 PM
तरेगांव वनांचल में बेटियों के लिए कन्या छात्रावास का उद्घाटन

ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री मो. अकबर का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 4 दिसंबर।
बोड़ला विकासखंड तहसील क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र के प्रमुख ग्राम पंचायत जंगल में वनांचल की बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की पहल पर कन्या छात्रावास की स्वीकृति शासन से कराई गई थी। जिसका उद्घाटन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से गुरुवार को दोपहर कराया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य मुखी राम मरकाम क्षेत्र के जनपद सदस्य राजेश मेरावी सरपंच बुधारी श्याम दुर्जनपुर के दया राम प्रसाद एवं कांग्रेस कार्यकर्ता लक्ष्मण मेरावी भोलाराम धुर्वे जवाहर मरकाम चंदू मरकाम आदि की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मुखी राम मरकाम ने अपने संबोधन में मंत्री मोहम्मद अकबर के द्वारा वनांचल क्षेत्र के लिए दिए गए कन्या छात्रावास के तोहफे के लिए समस्त वनांचल वासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मंत्री मोहम्मद अकबर अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी वनांचल क्षेत्र में खराब सडक़ के मरम्मत के लिए भी उनके द्वारा शासन से मांग कर राशि स्वीकृत कराई गई है, जिससे वनांचल की जीवन रेखा कही जाने वाली सडक़ें की स्थिति सुधर जाएंगी। इस तरह जनपद सदस्य राजेश मरावी ने भी तरेगांव जंगल में कन्या छात्रावास खोले जाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मंत्री मोहम्मद अकबर हमेशा तरेगांव दलदली क्षेत्र के विकास के लिए अग्रसर रहे हैं।

इसी कड़ी में ग्राम वासियों की मांग पर तत्काल शासन से मांग कर कन्या छात्रावास का उद्घाटन कराया गया। तरेगांव जंगल में कन्या छात्रावास खुल जाने से आसपास के दर्जनों से अधिक पंचायत की बैगा आदिवासी लड़कियां जो कि माध्यमिक शिक्षा के बाद रहने की व्यवस्था ना होने के कारण शिक्षा से दूर हो जाती थी। उनको लाभ मिलेगा मुख्य रूप से लरबक्की भरतपुर कुकरा पानी छूही बाटी पथरा दलदली च आमानारा धनवाही आदि क्षेत्र की लड़कियों को अब अध्ययन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा उद्घाटन कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के शिक्षक गण सहित स्कूलों के बालक बालिकाओं के अलावा काफी संख्या में कांग्रेसी जन शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news