सूरजपुर

युवा महोत्सव: लोकगीत में भटगांव ने मारी बाजी
04-Dec-2021 7:31 PM
युवा महोत्सव: लोकगीत में भटगांव ने मारी बाजी

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 4 दिसंबर। विकासखण्ड स्तरीय दो दिवसीय युवा महोत्सव का समापन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर प्रथम व द्वितीय आए बच्चों को अतिथियों के हाथों शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा को निखारने युवा महोत्सव को सरकार की एक अच्छी पहल बताई। साथ ही सभी बच्चों को उन्होंने बधाई व शुभकामनाएं दी।

इस युवा महोत्सव में सुवा नृत्य में प्रथम बतरा, द्वितीय कन्या छात्रावास भैयाथान, कर्मा नृत्य में प्रथम गंगोत्री, द्वितीय सिरसी, कर्मा पंचायत स्तर में प्रथम बनियाटिकरी, द्वितीय अधीना सलका, लोक गीत में प्रथम केवटाली, द्वितीय बैजनाथपुर ल, लोकगीत विद्यालय स्तर में प्रथम भटगांव, द्वितीय दर्रीपारा, लोक नृत्य पंचायत स्तर में प्रथम केवटाली,द्वितीय भटगांव, कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम हॉस्टल भैयाथान, द्वितीय गंगौटी, कबड्डी बालिका वर्ग में प्रथम हाई स्कूल गंगौटी, द्वितीय हाई स्कूल दर्रीपारा, खोखो प्रथम कस्तूरबा भैयाथान, द्वितीय कन्या हाई स्कूल भैयाथान, नाटक प्रथम कस्तूरबा भैयाथान, वेशभूषा में प्रथम बतरा, गेड़ी दौड़ में प्रथम बतरा व खोखों में प्रथम डीएवी स्कूल भटगांव, द्वितीय हॉस्टल भैयाथान रहा।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा,सलका ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, प्रदीप राजवाड़े,जनपद सदस्य सुनील साहू,अभय प्रताप सिंह,कृष्ण मुरारी साहू,हृदय सिंह,शांतनु सिंह,राहुल जायसवाल,पार्थ सिंह,निर्मल सिंह,जनपद सीईओ आरडी साहू,शिक्षा अधिकारी फुलसाय मरावी,अजेंद्र नाथ दुबे,इस कार्यक्रम का संचालन एबीईओ घनश्याम सिंह ने किया व कार्यक्रम में शिक्षक व बच्चे काफी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news