बीजापुर

लूट की नीयत से की थी शिक्षक की हत्या
04-Dec-2021 8:49 PM
लूट की नीयत से की थी शिक्षक की हत्या

माह भर बाद एक बंदी, 2 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 4 दिसंबर।
तीन नवंबर को नेलसनार के पोटा केबिन के पास अज्ञात लोगों द्वारा एक शिक्षक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के एक माह बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। वहीं दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 3 नवंबर की रात शिक्षक महेंद्र तर्मा अपनी निजी कार में नेलसनार के कड़ेयामपारा पोटा केबिन के पास अपने साथी के आने का इंतजार कर रहा था। तभी आरोपी अर्जुन कड़ती (26) पाटलीगुड़ा थाना मिरतुर ने लूट के इरादे से अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर महेंद्र तर्मा की देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी और उसके पास से 20,000 नगद, 1 मोबाईल कीमत 18000 एवं शिक्षक के साथी सुदरू राम नेताम के पास से 600 नगद व मोबाईल कीमत 14000 को लूट ले गए थे।

पूछताछ में आरोपी कड़ती ने बताया कि मृतक तर्मा पूर्व में भी दीपावली के समय ज्यादा पैसे लेकर जुआ खेलने मिरतुर जाता था। इसके पास अधिक पैसा होना देखा गया था और तभी से आरोपी अपने साथियों के साथ तर्मा पर नजर रखे हुए था। फिर मौका पाकर लूट की नीयत से उसकी हत्या कर दी गई।

आरोपी अर्जुन कड़ती की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाल रंग की मोटर साइकिल एसपी 125, 315 बोर का देशी कट्टा, लूट के 5000 व घटना के वक्त पहने कपड़े व रखे मोबाईल पाटलीगुड़ा मिरतुर से पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं घटना में शामिल दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला की अगुवाई में टीम का गठन किया गया था। टीम साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचकर हत्या की गुत्थी सुलझाने में कामयाब रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news