बस्तर

देर रात मेकाज में निरीक्षण करने पहुँचे अस्पताल अधीक्षक
04-Dec-2021 8:50 PM
देर रात मेकाज में निरीक्षण करने पहुँचे अस्पताल अधीक्षक

जगदलपुर, 4 दिसंबर।  शुक्रवार की रात को अचानक मेकाज अधीक्षक निरीक्षण करने के लिये आ पहुँचे, इस दौरान आपातकालीन वार्ड से लेकर अन्य वार्डो का दौरा करते हुए वहां मौजूद स्टाफ नर्सों से लेकर इंटन डॉक्टर से काफी देर चर्चा भी किया।
 
बताया जा रहा है कि रात के दौरान मरीजो को किसी भी प्रकार से कोई तकलीफ ना हो, वार्डों में नाइट के समय इंटन व जेआर डॉक्टर मौजूद रहे,  साथ ही उन्हें समय में दवाई भी उपलब्ध हो जाये, इन्हीं सभी जरूरतों को देखते हुए अधीक्षक डॉ. टीकू सिन्हा देर रात को मेकाज पहुँचे, जहां सबसे पहले आपातकालीन वार्ड में मौजूद डॉक्टरों से चर्चा करने के बाद वहां मौजूद दवाइयों के बारे में जानकारी ली, साथ ही मरीज को वार्ड शिफ्ट करने से पहले यहां से दवाई लगाने के बाद ही संबंधित वार्डो में भेजने की बात कहते हुए मेडिसीन बफर वार्ड गए, जहां स्टाफ नर्स से चर्चा करने के साथ ही रात में ड्यूटी करने आ रहे नर्सिंग कालेज की बच्चों से भी बात करते हुए स्टाफ नर्स का सहयोग करने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान सर्जरी बफर पहुँचे जहां रात को सडक़ हादसे में घायल होकर आई एक परिवार को देखने के बाद उनसे चर्चा किया, वही अगर कोई दवाई की कमी होती है तो तत्काल अधिकारियों से चर्चा की जाए, जिससे बच्ची का समय मे दवा लग सके, इसके बाद एनआईसीयू पहुँचे जहां वार्ड में भर्ती नवजात शिशुओं की संख्या को पूछने के बाद वहां की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

अधीक्षक डॉ. टीकू सिन्हा ने मेकाज के अंदर संचालित होने वाले फार्मासिस्ट रूम में तैनात स्टाफ से भी बात की, की अगर आपातकाल में अगर किसी मरीज को कोई भी दवाई समय पर नही मिलने पर तत्काल उपलब्ध कराए जाने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news