कोरिया

आप ने अवैध रेत खुदाई के खिलाफ खोला मोर्चा
05-Dec-2021 4:57 PM
आप ने अवैध रेत खुदाई के खिलाफ खोला मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बैकुंठपुर (कोरिया) 5 दिसंबर।
कोरिया जिले के कोटाडोल क्षेत्र में लंबे समय से अवैध तरीके से रेत खुदाई एवं परिवहन लगातार जारी है। अवैध रेत खुदाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर बंद करने की मांग की थी और बंद नहीं होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद रविवार को आम आदमी पार्टी ने कोटाडोल पहुंच कर काफी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में धरना-प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों की मानें तो प्रतिदिन कोटाडोल क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में हाईवा के माध्यम से रेत अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा है। एक वाहन में नियम विरूद्ध करीब 12-12 टन कोयला लोड कर हाईवा वाहन दौड़ रहे हैं, जिससे अच्छी सडक़ जर्जर होती जा रही है। इसी समस्या को लेकर 5 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा कोटाडोल में एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन को बंद करने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की।

आम आदमी पार्टी द्वारा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन को लेकर किये जा रहे आंदोलन स्थल पर क्षेत्र के ग्रामीणजन भी समर्थन में सामने आकर रेत उत्खनन कार्य बंद करने की मांग की। आम आदमी पाटी के पदाधिकारियों का कहना है कि बड़े-बड़े हाईवा वाहन में क्षमता से अधिक रेत भरकर प्रतिदिन दर्जनों हाईवा क्षेत्र के सडक़ पर दौड़ रही है। जिससे कि क्षेत्र की अच्छी सडक़ जर्जर होती जा रही है।

कोरिया जिले का रेत दूसरे राज्यों तक परिवहन
बताया जाता है कि कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र के कई बड़ी नदियों से बड़े स्तर पर अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कार्य लंबे समय से लगातार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र के नदियों से निकाली जाने वाली रेत कोरिया जिले के अलावा मप्र तथा उप्र के विभिन्न स्थानों पर आपूर्ति की जाती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news