राजनांदगांव

उपभोक्ता सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देना हम सबका दायित्व- मेश्राम
05-Dec-2021 4:58 PM
उपभोक्ता सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देना हम सबका दायित्व- मेश्राम

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन स्थित प्रशिक्षण केंद्र में राजनंादगांव क्षेत्र अंतर्गत कवर्धा एवं राजनांदगांव सर्किल के विभिन्न वितरण केंद्रों में पदस्थ कनिष्ठ अभियंतों का तीन दिवसीय वितरण केंद्रों में पदस्थ कनिष्ठ अभियंताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सीएंडडी के तहत 2 से 4 दिसंबर तक किया गया। कार्यक्रम का समापन राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि  प्रशिक्षण से कार्य एवं व्यक्तित्व दोनों में निखार आता है। प्रशिक्षण मेें दी जाने वाली जानकारियों के साथ स्टैंडर्ड ऑफ  परफार्मेंस से संबंधित कार्यों यथा नए कनेक्शन प्रदाय, फ्यूज कॉल शिकायतों का निराकरण, 33 केव्ही/11 केव्ही फीडरों के व्यवधान तथा अवधि, ट्रांसफार्मर फेल्यूअर आदि के मानकों पर बेहतर कार्य करने सुझाव दिए।

मुख्य अभियंता ने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधा सहित कंपनी के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देना हम सबका दायित्व है। विशेषज्ञों द्वारा दी गई विभिन्न जानकारियों को आत्मसात कर इसका समुचित उपयोग अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में करें तथा  राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य पर बेहतर कार्य कर विद्युत कंपनी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान विफल ट्रांसफार्मरों को सुधार करने एवं समुचित रख-रखाव हेतु दी गई जानकारियों को अमल में लाकर अपने कार्यक्षत्रों में विद्यमान वितरण ट्रांसफार्मरों की विफलता को रोकने   यथासंभव प्रयास करें।

समापन अवसर पर अधीक्षण अभियंता रंजीत घोश, सलिल कुमार खरे, प्रशिक्षण समन्वयक कार्यपालन अभियता बीरबल उइके, नीरज कुमार देवागंन एवं सहायक प्रकाशन अधिकारी डीएस मंडावी उपस्थित हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news