रायपुर

भू्रूण हत्या पर रोक लगाना जरूरी, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की जिला कार्यसमिति की बैठक
05-Dec-2021 5:05 PM
 भू्रूण हत्या पर रोक लगाना जरूरी, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की जिला कार्यसमिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 दिसंबर। जिला भाजपा कार्यालय धमतरी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला कार्य समिति की प्रथम बैठक हुई। कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य के रूप में किसान मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती पिंकी शिवराज शाह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, बैठक प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संध्या तिवारी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी दिवाकर अवस्थी आपके मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

प्रदेश संयोजक ने अपने उद्बोधन में मुख्यत: निम्न बिंदुओं पर प्रकाश डालें मोदीजी का ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इसके अंतर्गत बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारी बनाना हमारा परम कर्तव्य है। प्रधानमंत्री  द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना में छत्तीसगढ़ में वृहद पैमाने पर बेटियों के नाम खाते खुलवाने पर विशेष जोर दिया गया ताकि आने वाले समय में हम मोदीजी को छत्तीसगढ़ में आमंत्रित कर सके इस कार्यक्रम के माध्यम से। देश में व्याप्त लिंगानुपात को हम कैसे कम कर सकते हैं, भ्रूण हत्या को पूर्णता समाप्त करना है, समाज के किसी भी वर्ग की बेटी किसी भी क्षेत्र में अगर मेधावी है तो उस परिवार का सम्मान करना।

जिला अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा छोटी-छोटी कार्य के माध्यम से मोदी जी ने जो बड़ा संदेश देश को दिया है जिसका परिणाम आज हमें महिलाओं की संख्या में वृद्धि के रूप में दृष्टिगोचर हो रही हैं। स्वच्छ भारत के रूप में  दिख रहा है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री कविंद्र जैन महिला मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा पूर्व महापौर अर्चना चौबे निशक्तजन आयोग की पूर्व चेयरमैन सरला जैन  जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, रुकमणी सोनकर श्रीमती कृष्णा गोस्वामी श्रीमती रीता साहू श्रीमती अंजू साहू उषा पाठक  राजू सोनकर अजय कुमार मिनपाल दिनेश पटवा हरिशंकर साहू रामाधार साहू भूपेश साहू सहित अन्य लोग थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news