गरियाबंद

बच्चों ने बनाए कबाड़ से जुगाड़ मॉडल
05-Dec-2021 5:12 PM
बच्चों ने बनाए कबाड़ से जुगाड़ मॉडल

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 दिसंबर।
आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर नवापारा में कबाड़ से जुगाड़ मॉडल प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया।
 इस अवसर पर गोपाल यादव प्रधानपाठक ने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास में वृद्धि करने घर में बेकार पड़ी वस्तुओं द्वारा कबाड़ से जुगाड़ करके शिक्षण सामग्री तथा साज सज्जा की वस्तुएं निर्माण की कल्पना विद्यार्थियों को दी गई। जिसके आधार पर बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभाओं के प्रकटीकरण का सुअवसर मिला। कुछ चयनित विद्यार्थियों द्वारा बनाएं मॉडल को देखकर शाला के अन्य छात्र-छात्राओं को भी कुछ नया करने की कल्पना आई।

ठंडे प्रदेशों में सूर्य की ऊष्मा को संचित कर पौधों के सम्पूर्ण विकास में सहायक ग्रीनहाउस जिससे पौधों को पर्याप्त उष्मा व गर्मी मिलती है। ऐसे अपने छत्तीसगढ़ में भी इस पद्धति से सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने वाला पौधा घर मॉडल नवापारा से चयनित होकर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता अभनपुर में अपने मॉडल का प्रदर्शन कशिश यादव पांचवी आदर्श  शासकीय नवीन प्राथमिक शाला नवापारा द्वारा किया गया। शाला स्तरीय प्रतियोगिता में सीताराम साहू द्वारा एटीएम मशीन तथा मुस्कान साहू एवं लक्ष्मी साहू कक्षा पांचवीं द्वारा प्रस्तुत ज्वालामुखी का लाइव प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

नव्या देवांगन पांचवी द्वारा घर-घर वर्षा जल संग्रहण करके जल बचाएं जीवन बचाएं का संदेश दिया वही देविका साहू एवं मानसी यादव कक्षा चौथी द्वारा घर एवं जंगल बचाओ का आधुनिक मॉडल प्रस्तुत किया  योगिता सिंहा पांचवी द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों के लिए ठंड वर्षा एवं तूफान से सुरक्षित हिल हाउस व हिमांशु राजपूत द्वारा सौर ऊर्जा माडल लोकेशवरी पटेल तीसरी द्वारा सर्व सुविधा युक्त  रेस्टोरेंट बास द्वारा निर्मित घर एवं पर्यावरण संरक्षण ग्रामीण घर दीप्ति  यादव पांचवी द्वारा उत्कृष्ट मॉडल का प्रदर्शन किया गया।  

कबाड़ से जुगाड़ मॉडल प्रतियोगिता को  सफल बनाने में बच्चों के साथ उनके पालक व शाला के शिक्षक कुंभज सिंह कश्यप त्रिपदा मरकाम  एकता शर्मा योगिता साहू बेनीराम साहू ईश्वर साहू का विशेष योगदान था।

कार्यक्रम का संचालन योगिता साहू शिक्षिका द्वारा किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news