गरियाबंद

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों के लिए कर रही संजीवनी का कार्य
05-Dec-2021 5:17 PM
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों के लिए कर रही संजीवनी का कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 दिसंबर।
ग्राम खोरपा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों के लिए संजीवनी का कार्य कर रही है। करीब 40 हजार जनसंख्या वाले इस सेक्टर खोरपा के अंतर्गत 18 गांव आते हैं।

1 अप्रैल से नवंबर तक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी के माध्यम से 6 हजार से भी ज्यादा लोगों को सेवाएं प्रदान किया जा चुका है। यह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खास तौर पर सामान्य प्रसव के लिए जाना जाता है।

आरएमए डीएस नेताम ने बताया कि सेंटर में प्रत्येक दिन लगभग 30 से 40 लोग ओपीडी में आते हैं और उन्हें निशुल्क दवाई व परामर्श दिया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के मार्गदर्शन में अप्रैल माह से अब तक 800 लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया एवं सैकड़ों सामान्य प्रसव कराए गए हैं जिनमें से एक जुड़वा बच्चों का प्रसव भी शामिल है। लगभग 700 से अधिक स्कूली बच्चों की आंखों की जांच नेत्र सहायक रोशन लाल साहू द्वारा किया गया है।

श्री नेताम ने आगे बताया कि सामान्य प्रसव कराने के साथ अन्य सेवाओं के लिए केंद्र पर प्रशिक्षित स्टाफ रेखा धु्रव, प्रीती गहिरवारे, कविता कुशवाहा, प्रीति गरवारे, महेश्वरी निर्मलकर सहित अन्य कर्मी मौजूद हैं। स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा युक्त प्रसव कक्ष भी बनाया गया है एवं प्रसव के पूर्व व उपप्रांत रुकने के लिए वातानुकूलित कक्ष की व्यवस्था भी है। सभी चिकित्सा सुविधा निशुल्क प्रदान की जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सेंटर अपनी सेवाएं देने अग्रणी भूमिका निभा रही है। सेंटर में नवंबर तक आईपीडी 247, मलेरिया 494, स्लाइड 65 सहित बलगम आदि रोगों का जांच किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news