कवर्धा

टीआई ने ली कोटवारों की बैठक
05-Dec-2021 5:28 PM
टीआई ने ली कोटवारों की बैठक

सूचना आदान-प्रदान करने कोटवार पुलिस ग्रुप बनाया

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 5 दिसंबर।
थाना पण्डरिया क्षेत्रातर्गंत ग्राम कोटवारंों की 2 दिसंबर को थाना परिसर पण्डरिया में थाना प्रभारी पण्डरिया निरीक्षक मुकेश यादव द्वारा मिटिंग ली गई, जिसमें प्रत्येक ग्रामों के कोटवारों से बारी-बारी से ग्रामों के बारे में बारीकी से चर्चा की गई।

सामाजिक समरसता को प्रभावित करने वाले कारको की रोकथाम के लिये अजनबी व्यक्तियों, फेरी वालो, गहने चमकाने वाले, वर्तमान समय में गुड़ फैक्ट्री में बाहरी मजदूरो के आगमन/ निर्गमन की सूचना रखकर सूचना से अवगत कराने, सामाजिक बुराईयो, जैसे जुआ, सट्टा, गांजा, शराब जिसमें शांति भंग हाने की संभावनाये बनी रहती है कि रोकथाम हेतु प्रत्येक ग्रामों में जन जागरण चलाने सम्मेलन आयोजित कराने व स्वंय के द्वारा तिथि निर्धारित करने व सूचना आदान प्रदान करने के लिये ग्राम कोटवार/पुलिस कोटवार ग्रुप बनाया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news