कोरिया

लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
05-Dec-2021 6:13 PM
लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरिया, 5 दिसंबर ।
वार्डो में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं।, इसी तारतम्य में शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा की गरिमामयी उपस्थिति में लाख्रों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

शहर के वार्ड क्रमांक. 37 डोमनहिल मस्जिद दफाई में आर.सी.सी.रिटेनिंग वाल निर्माण हेतु. लागत राशि.7.525 लाख रुपए. वार्ड क्रमांक 39. डोमनहिल गिरीडीह दफाई एवं धोबी दफाई में दो नग चबूतरा निर्माण हेतु लागत राशि 3.00 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 40 डोमनहिल के सेन समाज सोनावनी के लिए समुदायिक भवन निर्माण हेतु लागत राशि . 19.00 लाख रुपए . वार्ड क्रमांक 10 हल्दीबाड़ी  सुशील भौमिक के घर से तुर्रा नाला तक सीसी नाला निर्माण कुल लागत राशि .16.06 लाख रुपए. वार्ड क्रमांक 10. हल्दीबाड़ी.के विभिन्न स्थलों में पाईप लाईन विस्तार कार्य हेतु. लागत राशि .1.86 लाख रुपए. वार्ड क्रमांक 10 हल्दीबाड़ी के तुर्रा मोहल्ला में सार्वजनिक शौचालय सह यूरिनल निर्माण हेतु कुल लागत राशि. 1.791.लाख रुपए. वार्ड क्रमांक.10 हल्दीबाड़ी के आमानाला में शेड निर्माण हेतु लागत राशि.2.00 लाख रुपए . वार्ड क्रमांक. 03 पोड़ी कालरी में सिद्धबाबा रोड से इदरीश के घर तक लेबर. तक सीसी रोड का निर्माण कुल लागत राशि. 7.195. लाख रुपए. वार्ड क्रमांक 03. पोड़ी कालरी में कमल के घर से रामू सोनकर के घर तक सीसी.रोड का निर्माण हेतु लागत राशि..4.797. लाख रुपए. वार्ड क्रमांक.04 पोड़ी कालरी .में अंजुमन इमदादिया मदरसा. छोटी मस्जिद के पास सांस्कृतिक भवन का निर्माण हेतु कुल लागत राशि. 9.980.लाख रुपए. के साथ वार्ड क्रमांक 02. पोड़ी कालरी में गाड़ाबूड़ा में आर सीसी. रिटेनिंग वाल निर्माण हेतु. कुल लागत राशि. 4.990. निर्माण होने वाले कार्यो का भूमिपूजन किया गया।  कार्यक्रम के प्रारंभ में सेन समाज एवं मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. तत्पश्चात अतिथियों द्वारा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया. कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि दोनों ही समाज की बहुप्रतीक्षित मांग का आज भूमिपूजन किया जा रहा है । वार्डो में लगातार कांग्रेस की सरकार आने पर विकास कार्यो में गति मिल रही है.. जो आपके सामने है ।

महापौर कंचन जायसवाल ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि अतिशीघ्र इन कार्यो को प्रारंभ कर दिया जावेगा, इन कार्यो के निर्माण के बाद यह अपनी पहचान देने को व्याकुल दिखाई देंगे आगामी दिनों में आप के आयोजनों के लिए अब आपको कही बाहर जाना नही पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि समाज के पदाधिकारी समाज के गऱीब परिवारों को ऊपर उठाने में योगदान दे तभी समाज की सार्थकता होगी।

इस बड़ी सौगात के समर्पित आयोजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिक निगम चिरमिरी की सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा , पार्षद भाई मंजूर आलम, अजय बघेल, मुकेश बीनकर, सुनील कुमार,  बीरबल साह, एमआईसी पार्षद ओम प्रकाश कश्यप, शिवांश जैन, श्रीमती हेम लता मुखर्जी, वरिष्ठ कांग्रेसी रवि बिरहा, मनोनीत पार्षद उमाशंकर अलगमकर, दिनेश यादव,शैल कुमारी के साथ नगर निगम चिरमिरी के अधीनस्थ अधिकारी गण,कर्मचारी गण एवं अन्य स्थानीय नागरिक मौजूद रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news