राजनांदगांव

नागरिकों की जागरूकता फिर बनी प्रदेशभर के लिए उदाहरण
05-Dec-2021 6:13 PM
नागरिकों की जागरूकता फिर बनी प्रदेशभर के लिए उदाहरण

राजनांदगांव, 5दिसंबर।  जिले में अब तक 18 लाख 39 हजार 261 लोगों ने कोविड टीकाकरण करा लिया है। टीकाकरण का पहला डोज शत-प्रतिशत रहा है। पहला डोज 11 लाख 58 हजार 406 हो गया है। घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीनेशन कर रही है। धान खरीदी केन्द्रों में भी किसानों को कोविड से सुरक्षा के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण किया गया है और इसके लिए टीम ने अपनी पूरी ऊर्जा लगाई है। सभी के अथक प्रयासों का यह सुखद परिणाम रहा है कि जिले ने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासों से राजनांदगांव जिले ने कोविड टीकाकरण के पहले डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मितानिनों, नर्सों, चिकित्सा अधिकारियों, पंचायत, राजस्व शिक्षा एवं सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया के साथियों ने इस मुहिम को सफल बनाने में योगदान दिया है। राजनांदगांव जिले के नागरिकों की जागरूकता एक बार फिर पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बनी है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए जिलेवासियों एवं टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसी तरह के समन्वित प्रयासों से हम कोविड टीकाकरण के दूसरे डोज का भी शत-प्रतिशत लक्ष्य शीघ्र हासिल कर लेंगे। उन्होंने  नागरिकों से अपील करते कहा कि इस महामारी से जुड़ी नयी आशंकाओं को देखते अपनी सतर्कता बनाएं रखें तथा दूसरों को भी सचेत करते रहें।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते जिले में टीकाकरण अभियान को गति प्रदान की गई।
जिसमें नागरिकों की जागरूकता अहम रही। वहीं गर्भवती महिलाएं भी अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए टीकाकरण करा रही है तथा बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन भी बड़ी संख्या में टीकाकरण करा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news