कोरिया

भाषण प्रतियोगिता में प्रिंस अव्वल
05-Dec-2021 6:15 PM
भाषण प्रतियोगिता में प्रिंस अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 5 दिसंबर ।
शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी मे नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर के सौजन्य से महाविद्यालय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता संपन्न हुई। नेहरूयुवा केन्द्र की वार्षिक राष्ट्रीय कार्ययोजना के अंतर्गत सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास विषय पर महाविद्यालय स्तरीय उक्त भाषण प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र प्रिंस कुमार सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दुर्गेश चतुर्वेदी बी.काम प्रथम वर्ष को द्वितीय स्थान मिला और बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंजली सिंह को तीसरा स्थान हासिल हुआ।

महाविद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त उक्त छात्र-छात्राओं को अब दूसरे चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा जहां विजेता होने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार के साथ साथ राज्य स्तरीय स्पर्धा में जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। सभी विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरती तिवारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब इन छात्र- छात्राओं के पास राज्य में जिले का प्रतिनिधित्व करने और महाविद्यालय का नाम रोशन करने का सुनहरा अवसर है। भाषण प्रतियोगिता के संयोजक और संचालक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय ने भाषण प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रम हमारे विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास केवल एक नारा नहीं है बल्कि यह भविष्य के भारत को गढऩे का मंत्र है जिसे हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने सबके सामने रखा है। हमारे युवा ऐसे कार्यक्रम में बढ़ चढकर हिस्सा ले रहे हैं यह उत्साहजनक है। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर के प्रतिनिधि के रूप में अंकिता सिंह उपस्थित रहीं और उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से मेडल प्रदानकर सम्मानित किया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. उमाशंकर मिश्रा, रामनारायण पनिका और विकास कुमार खटिक ने अपनी भूमिका निभाई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news