रायगढ़

दिव्यांग दिवस पर कई आयोजन
05-Dec-2021 6:16 PM
दिव्यांग दिवस पर कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 दिसंबर।
शुक्रवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला शिक्षा अधिकारी आर पी आदित्य एवं जिला मिशन समन्वयक आर के देवांगन के कुशल मार्गदर्शन में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अंतर्गत समावेश शिक्षा के तहत विकासखण्ड स्रोत केंद्र सारंगढ़ के तत्वावधान में विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांगजनों के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में पूरे विकासखण्ड के प्राथमिक खण्ड से लेकर हाई, हायर सेकंडरी विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने सहभागिता कर विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी कला, प्रतिभा,हुनर का सफलता पूर्वक प्रदर्शन किए। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरएन सिंह ने कार्यक्रम की शुभारंभ करते हुए कहा कि दिव्यांगजन हमारे ही समाज के अभिन्न अंग है। जीवन के विविध पहलुओं में दिव्यांग जनों का भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों में भी विशेष योग्यता और प्रतिभा होती है । इन्हें  आगे बढऩे के लिए अवसर के साथ-साथ प्रोत्साहित करना चाहिए।

बीआरसी शोभा राम पटेल ने दिव्यांग दिवस की सार्थकता, उपयोगिता,महत्व के बारे में सारगर्भित तरीके से बताते हुए कहा कि  दिन हम सबके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दिव्यांगजनों के लिए समर्पित यह दिन उनके समग्र विकास और आत्मविश्वास, आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने के लिए मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि हमारे सामाजिक परिवेश मे दिव्यांगजनों को सुविधाओं के अभाव मे कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है, परन्तु दिव्यांगता के बावजूद उनकी कार्यकुशलता, क्षमता में कोई कमी नहीं होती है। उन्होंने शासन के द्वारा दी जानी वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर,वाकर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, लो विजन किट, ब्रेल कीट आदि उपकरणों को नि:शुल्क वितरण किया जाता है। इस कार्यक्रम में खेलकूद, लेखन, चित्रकला, रंगोली,गोला फेंक, मटका फोड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़,आदि खेल एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विविध प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम मेंं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरएन सिंह, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुर्रे, बीआरसी शोभा राम पटेल, बीआरपी अशोक निराला समन्वयक राजेश देवांगन, शिक्षक बच्चे, पालक गण बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news