सरगुजा

उल्टापानी में पर्यटन विकास को गति देने सडक़-शेड निर्माण सहित लगेंगे हाई मास्ट लाईट
05-Dec-2021 8:01 PM
उल्टापानी में पर्यटन विकास को गति देने सडक़-शेड निर्माण सहित लगेंगे हाई मास्ट लाईट

खाद्य मंत्री ने निरीक्षण कर दिए निर्देश, सडक़ नवीनीकरण के लिए भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 दिसंबर।
मैनपाट विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बिसरपानी स्थित पर्यटन स्थल उल्टापानी में पर्यटन विकास को गति देने के लिए सडक़, सामुदायिक शौचालय, पेयजल, शेड निर्माण के साथ ही हाईमास्ट लाईट भी लगाए जाएंगे।  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने रविवार को उल्टापानी का निरीक्षण कर वहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक विकास कार्यों का कार्ययोजना बनाने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान बिसरपानी के अटल चौक से मछली नदी तक 5.7 किलोमीटर सडक़ नवीनीकरण हेतु भूमिपूजन भी किया गया।

खाद्य मंत्री ने उल्टापानी में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय को मरम्मत कर बेहतर करने तथा पानी की व्यवस्था हेतु बोर खनन करने कहा। उन्होंने पर्यटकों के बैठने के लिए शेड एवं पैगोडा निर्माण के साथ ही हाईमास्ट लाईट लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ढलान की ओर उतरने के लिए कई स्थानों पर सीढ़ी बनाने तथा मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए रिटेंनिंगवॉल बनाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने पर्यटकों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था के लिए जमीन का समतलीकरण कराने कहा। खाद्य मंत्री ने उल्टापानी में विभिन्न निर्माण कार्यों के कार्ययोजना तैयार करने के लिए एसडीएम, जनपद सीईओ तथा वन विभाग के अधिकारियों को बैठक करने के निर्देश दिए।

एयरपोर्ट का निरीक्षण
खाद्य मंत्री ने दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन कार्यों का निरीक्षण कर तय समय में कार्य पूरा करने के लिए ठेकेदार से तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय स्कूल की शिफ्टिंग होने के पश्चात नए शासकीय भवन उपलब्ध कराने के लिए डीएमफ से स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात खाद्य मंत्री ने नवानगर बाजार के पास पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित पुल का निरीक्षण किया एवं पुल के जर्जर होने पर पुन: निर्माण करने तथा नवानगर सडक़ का नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नवानगर उप स्वास्थय केन्द्र तक पक्का सडक़ बनाने के भी निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news