कोण्डागांव

दिव्यांग दिवस पर विविध आयोजन
05-Dec-2021 8:48 PM
दिव्यांग दिवस पर विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 दिसंबर।
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के द्वारा जिले के दिव्यांग विद्यार्थियों एवं युवाओं के लिए खेलकूद एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में लगभग 150 विद्यार्थी 20 वर्ष से ऊपर 70 दिव्यांग प्रतिभागी शामिल हुए थे।

विद्यार्थियों में लगभग 80 दिव्यांगों को प्रथम, द्वितीय ईनाम, सभी सम्मिलित प्रतिभागी को उपहार प्रदान किया गया और 20 वर्ष के ऊपर 17 दिव्यांगों में से पांच को ट्रायसायकल, एक बैटरी चलित ट्रायसायकल, पांच को व्हीलचेयर, छ: को श्रवण यंत्र और दो दिव्यांगो को बैसाखी दिए गए। इस अवसर में एनसीसी मैदान के दिव्यांगन बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गयां साथ ही साथ स्थानीय चिकित्सको द्वारा शारीरिक स्वास्थय प्रशिक्षण व स्वलपहार रखा गया था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, गीतेश गांधी, समाज कल्याण विभाग से उप संचालक ललिता लकड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, महेन्द्र पाण्डे, एसआर मरावी, निर्मल शार्दूल एवं एमपी शुक्ला, मेघनाथ मरकाम, व अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news