बस्तर

संसदीय सचिव ने किसानों को बांटे बीज
05-Dec-2021 9:10 PM
संसदीय सचिव ने किसानों को बांटे बीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 दिसंबर।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज ग्राम पंचायत कलचा में क्षेत्र के 15 पंचायतों को रवि के फसल की उन्नत बीज वितरित किए उन्होंने ग्राम पंचायत कलचा, भाटागुडा, तुरेनार, गरावण्ड खुर्द, गरावंडकला के 81 किसानों को 32 क्विटंल गेहूं चना मटर एवं मसूर के उन्नत संस्करण के बीज वितरित किए, जिससे 41 हेक्टेयर भूमि पर उन्नत कृषि हो सकेगी।

 इसी तरह मंगरूकचोरा, हलबाकचोरा, आड़ावाल, कुसुमपाल, नकटी सेमरा, हाटकचोरा,पखनागुडा के 42 कृषकों को 14.95 क्विंटल बीज वितरित किए, जिससे 18 हेक्टेयर भूमि पर उन्नत कृषि हो सकेगी। ग्राम पंचायत बाबू सेमरा, बुरुन्दवाडा, खम्हारगांव, कोपागुड़ा के 39 किसानों को 14.95 क्विंटल बीज वितरित किए, जिससे 18 हेक्टेयर भूमि पर उन्नत कृषि हो सकेगी।

इस अवसर पर रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की मंशा अनुरूप उन्नत कृषि को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।

हमारी सरकार कृषकों की सरकार है आज पूरे देश में सबसे ज्यादा कृषि उत्पादों का मूल्य हमारी सरकार दे रही है आज हमारी सरकार कृषकों को समर्थन मूल्य से भी ज्यादा दाम दे रही है। आज राष्ट्रीय मृदा दिवस भी है, आप सभी उन्नत कृषकों से अनुरोध करता हूं की अच्छी फसल के लिए आप सभी अपने खेतों के मृदा का परिक्षण करवा कर उस अनुरूप ही फसल बोयें।

इस अवसर पर जनपद सदस्य जिशान कुरैशी, जनपद सदस्य चंपा कश्यप,कलचा सरपंच कमल नाग,उप सरपंच देवदास बघेल, जिला महामंत्री हेमु उपाध्याय,विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,वरिष्ठ नेता हेमंत देवांगन, एसडीओ अजय मीरी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनोज जलंधर, एडीओ रुक्मिणी कट्टम, कृषि वैज्ञानिक रितिका समरथ , मनीष श्रीवास्तव एवं पंचायत सचिव लखन सेठिया सहित कृषक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news