नारायणपुर

एसपी ने किया थाना-कैम्पों को बाइक वितरण का उद्घाटन
05-Dec-2021 9:21 PM
एसपी ने किया थाना-कैम्पों को बाइक वितरण का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 5 दिसंबर।
पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा 4 दिसंबर को रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में 50 मोटर सायकल की पूजा कर जिले के विभिन्न थाना और कैम्प को वितरण करने का शुभारंभ किया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त मोटर सायकल पुलिसिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय, रायपुर के निर्देशानुसार प्राप्त हुई है जिसे जिले के थाना/कैम्प में वितरित किया जा रहा है। श्री जायसवाल ने बताया कि थाना कैम्प में शासकीय मोटर सायकल उपलब्ध होने से न सिर्फ जिले की पुलिसिंग मजबूत होगी, वरन् कतिपय मामलों में शासकीय कार्यों के त्वरित निराकरण/सम्पादन हेतु जिन पुलिसकर्मियों को अपने स्वयं के वाहन में अपने व्यय पर पेट्रोल खर्च करना होता था, उन्हें थोड़ी राहत भी मिलेगी।

50 मोटर सायकल की पूजा सह वितरण की शुभारंभ के दौरान पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर गिरिजा शंकर जायसवाल के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक उन्नति ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक अरविंद खलखो, उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत खाण्डे, उप पुलिस अधीक्षक मानिका मराबी, आरआई दीपक साव सहित वाहन शाखा और रक्षित केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news