जशपुर

सेंट जेवियर्स स्कूल में मना संत जेवियर त्योहार, बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति
05-Dec-2021 9:40 PM
सेंट जेवियर्स स्कूल में मना संत जेवियर त्योहार, बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 5 दिसंबर। सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल बन्दीयाखार पत्थलगांव में सन्त जेवियर का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया।

रविवार को सुबह 9 बजे सन्त जेवियर त्योहार की शुरुआत सेंट जेवियर्स स्कूल कैंपस में बड़े ही धूमधाम से शुरू हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्थलगांव के विधायक और प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बीईओ धनी रामभगत, सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ. जेम्स मिंज, एसडीओपी पुलिस अलीम खान फादर फेबिएनस खलखो फादर रॉबर्ट तिग्गा प्रिंसिपल सुनिल खलखो, वाइस प्रिंसिपल सिलास टोप्पो, डॉ. शकुंतला निकुंज, अनिल बेहरा, पत्रकार राजेश अग्रवाल, सुरेन्द्र चेतवानी, जितेन्द्र गुप्ता, एवं स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों के गरिमामय उपस्थिति में शुरू हुई सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर प्राथना की गई।

ततपश्चात स्कुली बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई कार्यक्रम में आये सभी मेहमानों का वेलकम किया गया। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति जिसने सभी को खुश कर दिया जब बच्चे स्टेज से अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, तो सभी बड़े ध्यान से उन बच्चों के कार्यक्रम को एंजॉय करते देखे गए, सभी धर्मों को समान भाव देते हुए स्कूली छात्रों के दिये गए रंगारंग प्रस्तुति को खूब सराहा गया  वही देशभक्ति की जब बात आती है। तब स्कूली छात्र हो या आम जन सभी में उर्जा का संचार बहुत तेज हो जाता है। क्लास 6, 7, 8 के छात्रों ने देशभक्ति गाने मेरी मिट्टी में मिल जावा में प्रस्तुति देखते बन रही थी जब छात्रों ने देश के प्रति अपने सम्मान को इस कार्यक्रम में आये मेहमानों के सामने प्रस्तुत कर रहे थे।

उस वक्त बहुत लोगों ने अपने सीट से खड़े होकर छात्रों को उत्साहित करते देखे गए अलग-अलग तरीके से छात्रों ने राष्ट्रीय तिरंगे को फहराते हुए राष्ट्र के प्रति अपने सम्मान को जाहिर किया। छतीसगढिय़ा सबले बढिय़ा जैसे धुनों में दी गई प्रस्तुति देखने लायक रही। जिसमें अपने राज्य के बारे में बताते हुए कार्यक्रम पेश किए गए

विशिष्ट अतिथि रॉबर्ट तिग्गा ने अपने उद्बोधन में आये सभी मेहमानों स्कूली छात्रों के अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। स्कूल के कार्यक्रम की सराहना की एवं ये कार्यक्रम  जिनकी याद में सेंट जेवियर्स स्कूल में किया गया। उन्हें याद करते हुए कहा कि सन्त जेवियर फ्रांसिस जिनका जन्म 1506,में और स्वर्गवास 1542, में हुवा था  आज भी सन्त जेवियर फ्रांसिस का देह गोवा के बोमजेजु चर्च में बहुत ही सुरक्षित रूप से रखा गया है। जिसे कोई भी जाकर देख सकते है।

मुख्य अतिथि विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ इन कार्यक्रमों सही बच्चे छात्र अपनी प्रतिभा को आगे लाते है। जिस तरह रंगारंग कार्यक्रम करते हुए स्कूली छात्र, छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी है। वो देखने लायक था। ये बच्चे हम सब को बहुत कुछ  सिखाते हुए कार्यक्रम पेश किए है। सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं दी। अपने स्कूली समय की बात करते हुए कहा कि आज जिस तरह शहर में स्कूलों की संख्या है। ये पहले नहीं हुवा करती थी जब मै मिडिल में पढ़ता था तब उदयपुर में एक ही स्कूल हुवा करता था, जिसकी आठवीं की शिक्षा पास करने वाला व्यक्ति बहुत आगे रहता था स्कूल स्टाफ प्रिंसिपल वाइस प्रिंसिपल फादर एवं आये सभी मेहमानों छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की मौजूदगी को सराहते हुए कहा कि शिक्षा से ही सब कुछ पाया जा सकता है।  सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल सुनील खलको ने कहा हमारा हमेशा प्रयास रहता है। की स्कूल छात्र अच्छी शिक्षा प्राप्त कर स्कूल के साथ अपने अभिभावकों का नाम रोशन कर अपना भविष्य बनाये इस तरह के आयोजन से छात्र काफी खुश रहते है। सेंट जेवियर त्योहार के लिए सभी स्कूली छात्रों ने बीते 15 दिन से खूब मेहनत किया है तभी हम आप सभी के पास रंगारंग कार्यक्रम पेश कर संके है। आप सभी ने जिस तरह छात्रो के कार्यक्रम को सराहा है, उससे सेंट जेवियर्स स्कूल पूरी तरह अभिभूत है।

स्कूल के बीते दो साल से टॉपर रहे छात्र-छात्राओं के बारे बखान करते हुए कहा कि इन छात्रों ने बहुत मेहनत कर स्कूल का नाम रोशन किया है। को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया, जिससे सभी टॉप किये छात्र काफी उत्साहित दिखे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news