बलौदा बाजार

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रोपे पौधे
05-Dec-2021 9:41 PM
  आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 दिसंबर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कुकुरदी में वृक्षारोपण किया गया। जिला प्रशासन के सहयोग से वन विभाग द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। फलदार प्रजाति जैसे आम, जामुन, मुनगा, कटहल, ईमली एवं अमरूद प्रजाति के लगभग डेढ़ सौ पौधे लगाये गये।

छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, कलेक्टर सुनील कुमार जैन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, कुशल वर्मा, जनपद अध्यक्ष सुमन वर्मा, उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पार्षदश्री रूपेश ठाकुर, विद्याभूषण शुक्ल सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक पौधे लगाये। कार्यक्रम आयोजन के लिए पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जिला प्रशासन को बधाई दी।

कलेक्टर श्री जैन ने आजादी के अमृत महोत्सव की स्मृति में लगाये गये इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी वन विभाग को सौंपे। स्थानीय डीके कॉलेज की एनएसएस की छात्र-छात्राओं ने प्रभारी नरेन्द्र देव मिर्झा के नेतृत्व में पौधे लगाकर हरियाली एवं स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया।  इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्धिकी, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, एसडीएम सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी पौधे लगाये।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news