महासमुन्द

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग नवकिरण
05-Dec-2021 9:45 PM
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग नवकिरण

महासमुंद, 5 दिसंबर। कोरोना काल के चलते बच्चों की सुरक्षित स्वास्थ्य बेहतरी के लिए बंद प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग संस्थान नव.किरण राज्योत्सव के सुअवसर पर पुन: शुरू की गई है। इसी के साथ विद्यार्थियों के लिए जिले में राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का नि:शुल्क अध्ययन शुरू हो गया।

 जिला खनिज न्यास निधि मद से यह संचालित की जा रही है। प्रतियोगी परीक्षार्थियों को यहां अच्छा वातावरण और युवाओं को बेहतर दिशा प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर यह नवाचार पुन: शुरू किया गया। पुन: संचालित कोचिंग में 626 अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश पंजीयन हुआ। वर्तमान में प्रात: दो पालियों में कोचिंग चल रही है। जिसमें 300 विद्यार्थी अध्ययनरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news