कोण्डागांव

उप स्वा. केंद्र खल्लारी को अंतरराष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य दिवस पर मिलेगा सम्मान
05-Dec-2021 9:46 PM
उप स्वा. केंद्र खल्लारी को अंतरराष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य दिवस पर मिलेगा सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 दिसंबर। भारत सरकार के स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 12 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाया जाएगा। जहां मंत्रालय द्वारा प्रत्येक राज्य से प्राईमरी हेल्थ केयर के बेहतर अनुप्रयोग करते हुए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के उत्कृष्ट प्रबंधन हेतु सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा कोण्डागांव के बड़ेराजपुर विकासखण्ड स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उप स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी की प्राईमरी हेल्थ केयर टीम को नामांकित किया गया है।

यह टीम अंतरराष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस पर 12 दिसंबर को आयोजित कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। जिसमें विभिन्न राज्यों से आए प्राईमरी हेल्थ केयर टीमों द्वारा नवाचारों बदलती तकनीकों नए चुनौतियों के संबंध में चर्चा की जाएगी। जहां विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ, एनएम एवं आशाकर्मी दिल्ली स्थित कार्यशाला में डीपीएम सोनल धु्रव के नेतृत्व में जाएंगे।

इस आयोजित कार्यक्रम पर सीएमएचओ डॉ. टीआर कुंवर ने खल्लारी हेल्थ एंड वेलनेस की टीम को बधाई दी है। यह टीम 10 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होगी। जहां केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया एवं मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीयों के समक्ष 12 दिसबंर को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news