राजनांदगांव

चमन हुआ सुपोषित, 5 से बढक़र हुआ 8 किग्रा
05-Dec-2021 9:47 PM
चमन हुआ सुपोषित, 5 से बढक़र हुआ 8 किग्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 दिसंबर। मोहला के सेक्टर गोटाटोला के ग्राम धावड़ेटोला आश्रित ग्राम उस्माल के आंगनबाड़ी केन्द्र में एक गंभीर कुपोषित बच्चे चमन का अगस्त 2021 में अंगना अंगना मा सुपोषण अभियान के अंतर्गत महावीर सेवा समिति मोहला द्वारा सुपोषित करने के लिए चिन्हांकन किया गया। उनके पिता गणेश राम एवं माता सविता चिंतित थे।

महावीर सेवा समिति मोहला द्वारा सुबह का नाश्ता गंभीर कुपोषित बच्चों को आगामी 6 महीने तक दिया जा रहा है तथा सघन सुपोषण अभियान के तहत दोपहर का भोजन आंगनबाड़ी केन्द्र में बनाकर बच्चों को उनके घर में ले जाकर खिलाया गया और शाम के नाश्ते में बच्चे को फल तथा अंडा दिया गया तथा शाम को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर में खाना बनाकर बच्चों को टिफिन के माध्यम से खाना उसके घर पहुंचाया गया तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सम्मुख गंभीर कुपोषित बच्चे को भोजन कराया गया।

सेक्टर सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन द्वारा निरंतर गृह भेंट किया गया तथा उनके परिवार वालों के लिए सुपोषण वाटिका भी उनके बाड़ी में विकसित किया गया। सुपोषण वाटिका की हरी सब्जी और भाजी बच्चे को खिलाया गया। जिससे बच्चे का वजन धीरे-धीरे बढ़ता गया। जुलाई में बच्चे का वजन 5 किलो 200 ग्राम था, निरंतर देखरेख तथा नियमित खानपान के कारण बच्चे का वजन बढ़ता गया। अभी वर्तमान में बच्चे का वजन 7 किलो 900 ग्राम हो गया है और बच्चा चमन गंभीर कुपोषित की श्रेणी से निकलकर सामान्य बच्चे की श्रेणी में आ गया है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news