दुर्ग

एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में तीन दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
05-Dec-2021 9:48 PM
 एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में तीन दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे नि:शुल्क सेवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 5 दिसंबर। एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग द्वारा अस्पताल की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर रविवार से तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे रहेगा। यह शिविर एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परिसर ग्राम चिखली धमधा रोड दुर्ग में आयोजित है।

इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के विशेषज्ञ डॉक्टर व मेडिकल टीम अपनी सेवाएं देंगे। एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के अधीक्षक डॉक्टर रंजन सेनगुप्ता ने बताया कि नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कार्डियोलॉजी विभाग (ह्दय रोग), प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जरी विभाग, जनरल मेडिसिन विभाग, नाक कान गला रोग विभाग, मनोरोग व नशा मुक्ति विभाग तथा गुप्त व चर्म रोग विभाग , अस्थि व वात रोग विभाग, स्त्री व प्रसूति रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, बाल व शिशु रोग विभाग, गैस्ट्रो एवं जनरल सर्जरी विभाग, मूत्र रोग विभाग एवं न्यूरो रोग विभाग, दंत रोग विभाग लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग के चिकित्सक मौजूद रहेंगे। शिविर में ओपीडी परामर्श, ब्लड शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, ईसीजी नि:शुल्क कराया जाएगा। नेत्र जांच के बाद चश्मे का फ्रेम भी अस्पताल की तरफ से नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर अवधि के दौरान हाइड्रोसील पाईल्स का ऑपरेशन, मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी नि:शुल्क किया जाएगा। नॉर्मल डिलीवरी भी शिविर के दौरान नि:शुल्क की जाएगी। मुस्लिम भाइयों के परिवार के लिए रिवाज के अनुसार खतना भी नि:शुल्क किया जाएगा।

अस्पताल के चिकित्सा डॉक्टर एसपी केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल के स्थापना दिवस पर कोरोना काल में समाज में अपनी सेवा प्रदान करने वाला कोरोना वारियर्स का भी सम्मान अतिथियों द्वारा किया जाएगा। शिविर में वाल्कीनस  डायग्नोस्टिक दुर्ग द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। सिग्मा पैथोलॉजी लैब के डायरेक्टर सत्य प्रकाश मिश्रा ने जानकारी दी कि शिविर में खून पेशाब की कई जांच नि:शुल्क की जा रही है। फ्री कैंप में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है।

चेयरमैन संजय तिवारी ने बताया कि कार्डियोलॉजी विभाग (हृदय रोग) से डॉ. रंजन सेन गुप्ता, प्लास्टिक सर्जरी विभाग से डॉ. यतिन्द्र कुमार देवांगन, डॉ. विश्वमित्र दयाल, जनरल सर्जरी विभाग से डॉ. मनीष , जनरल मेडिसिन विभाग से डॉ. सुशांत कानडे बाल एवं शिशु रोग विभाग से डॉ. एसपी केशरवानी, डॉ. धनेश जैन, डॉ. अंकुर परगनिया, वात व हड्डी रोग विभाग से डॉ.  लाल, डॉ. दीपक सिन्हा, नाक कान गला रोग विभाग से डॉ. पीके बैनर्जी, डॉ रतन तिवारी, डॉ. अंकिता जोशी, स्त्री रोग विभाग से डॉ. साहू, डॉ. अभिलाषा मिश्रा, डॉ. संगीता पात्रे, नेत्र रोग विभाग से डॉ. केके मिश्रा, डॉ. छाया भारती, डॉ. जेएस भाटिया, डॉ. वनश्री सिन्हा, मनोरोग व नशा मुक्ति विभाग से डॉ देवेंद्र रत्नानी, डॉ. सिकदर मूत्र रोग विभाग से, डॉ. शिव न्यूरो फिजिशियन विभाग से, डॉ. राजेश गुप्त एवं चर्म रोग विभाग से, डॉ. भुनेश्वरी देवांगन, डॉ. रिद्धि सिंह लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग से, डॉ. सिद्धार्थ व डॉ. आशीष तथा न्यूरो सर्जरी विभाग अपनी सेवाएं देंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news