रायगढ़

खरसिया में फिर हुई 15 लाख की चोरी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
06-Dec-2021 12:51 PM
खरसिया में फिर हुई 15 लाख की चोरी, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पखवाड़े भर में चौथी वारदात
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 6 दिसंबर।
रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर लाखों की चोरी हो गई। देर रात फिर से चोरों ने जवाहर कॉलोनी स्थित मकान में पांच तोला सोना सहित करीब 6 लाख रूपए नगद पार कर दिए। इससे पहले चोरों ने पास की दो दुकानों को भी अपना निशाना बनाया, लेकिन वहां से चोरों ने ज्यादा रकम व सामान चोरी नहीं किया है। बीते 15 दिनों के भीतर खरसिया शहर में बड़ी चोरी की यह चौथी वारदात है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात चोर गिरोह ने जवाहर कॉलोनी स्थित अमित मंछानी के घर से करीब 15 लाख का सामान पार कर दिया है, जिसमें 6 लाख रूपए नगद शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही खरसिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

दिलचस्प बात यह है कि जवाहर कॉलोनी रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर है और वहां आसपास देर रात तक चहल-पहल रहती है, बावजूद इसके चोर गिरोह ने इस चोरी को फिल्मी स्टाईल में अंजाम देते हुए एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दे दी है।

सूत्रों की मानें तो इस मामले में डाग स्क्वॉड की मदद से चोरों को पकडऩे के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई है, लेकिन पिछले 15 दिनों के भीतर एक के बाद एक हुई चौथी चोरी की घटना में पुलिस को कोई भी महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगा है। 
 एक अन्य जानकारी के अनुसार लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने खरसिया थाना प्रभारी सहित पूरी टीम को जमकर फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द चोरी के मामलों को सुलझाने को कहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news