राजनांदगांव

चोरी का आरोपी पकड़ाया
06-Dec-2021 2:19 PM
चोरी का आरोपी पकड़ाया

  5 लाख का सामान बरामद  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 दिसंबर।
चोरी एवं ताला तोडऩे के मामले की जांच पड़ताल करते पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात समेत अन्य सामान को बरामद कर कार्रवाई की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष एवं इस वर्ष चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट में पुलिस ने आरोपी शीतल निषाद 22 वर्ष ग्राम भोथीपार चौकी सुरगी निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने चोरी का सामान 2 लैपटॉप, 6 जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी चांदी की बिछिया, एक सोने का मंगलसूत्र, दो सोने का चैन, एक सोने का हार, एक होम थियेटर सेट, आर्टिफिशियल एक ग्राम सोने का चैन, नगद 5 हजार रुपए एवं चोरी में प्रयुक्त दोपहिया वाहन कुल कीमत 5 लाख रुपए को बरामद किया।

ज्ञात हो कि बसंतपुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी एवं घरों का ताला तोडऩे की घटनाएं हो रही थी, जिसे देखते पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने आरोपियों को शीघ्र पकडऩे का निर्देश दिया था। एएसपी प्रज्ञा मेश्राम एवं नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई, जिसमें थाना प्रभारी आशाीर्वाद रहटगांवकर के नेतृत्व में स्टॉफ ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने लगभग 230 बदमाश एवं संदिग्धों से पूछताछ की। पुलिस के प्रयास से चोरी का एक आरोपी पकड़ा गया। आरोपी ने पिछले वर्ष एवं इस वर्ष भी चोरी की थी।  इस कार्रवाई में बसंतपुर स्टॉफ के आरक्षक विभाष सिंह, प्रवीण मेश्राम, मुकेश ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news