कोरिया

मैंने संगठन को 6 महीने पहले बताकर नामांकन भरा- नूरजहां
06-Dec-2021 4:42 PM
मैंने संगठन को 6 महीने पहले बताकर नामांकन भरा- नूरजहां

जिला भाजपा को परिवारवाद और जातिवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी बताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 6 दिसंबर।
नगरीय निकाय चुनाव में कई बार विभिन्न वार्डों से चुनाव जीत हासिल कर पार्षद रहने से नपा अध्यक्ष पद पर रहकर शहर विकास में अमूल्य योगदान देने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व तीरथ गुप्ता की पत्नी  नूरजहां गुप्ता ने 5 दिसंबर को अपने निवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर दु:खी है।  उन्होंने बताया कि भाजपा में अब भाई भतीजावाद परिवारवाद और जातिवाद हावि हो चुका है, संगठन को एक दो लोग चला रहे हैं।

उन्होंने एक पूर्व नपा अध्यक्ष व उनकी पत्नी को टिकट मिलने पर यह तंज कसा। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पति स्व तीरथ गुप्ता ने भाजपा के प्रति समर्पित होकर पार्टी का कार्य किया। उन्होंने बताया कि उनके पति कहा करते थे कि पार्टी उनकी मां है, लेकिन जब वे इस दुनियां में नहीं है, उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने मैंने नामांकन भरा, इसकी जानकारी मंैने बीते 6 महिने से लगातार पार्टी के वरिष्ठों को देते आ रही थी। अब जब सूची सामने आई है तो उसमें मेरा नाम नहीं है। जबकि उन्होंने पार्टी फोरम में यह मांग की थी। साथ नूरजहां ने स्पष्ट किया कि वे पार्टी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेगी, वो निर्दलीय चुनाव में नहीं उतरने वाली है। मैंने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी में अपील की है।

उन्होंने प्रेस वार्ता में यह भी कहा कि उनके पति का सपना शहर विकास को लेकर रहा। उनके कार्यकाल में कई विकास कार्य कराये जो आज सबके सामने हैं और उनके न रहने पर शहर विकास का सपना लेकर मंैने भी पार्टी से टिकट की मांग की थी ताकि अपने पति के सपने को पूरा कर सकूं, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।

गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व तीरथ गुप्ता राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी रहे और लंबे समय से नगर पालिका बैकुंठपुर में वार्ड पार्षद का चुनाव जीते रहे तथा अध्यक्ष पद को भी सुशोभित किया था। उनके कार्यकाल में कई विकास कार्य हुए। संगठन के दायित्व को भी उन्होंने बखूबी निभाते हुए पार्टी को जिले में मजबूत स्थिति में लाने में उनका बड़ा योगदान रहा। यही कारण है कि लोगों के जुबां में यह सुनने को मिलता है कि वे राजनीति के चाणक्य रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news