महासमुन्द

राज्य वन सेवा परीक्षा: पर्यावरण, केमिस्ट्री व उद्यानिकी के प्रश्नों ने उलझाया
06-Dec-2021 4:48 PM
राज्य वन सेवा परीक्षा: पर्यावरण, केमिस्ट्री व उद्यानिकी के प्रश्नों ने उलझाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,6 दिसंबर।
छग लोक सेवा की ओर से आयोजित वन सेवा संयुक्त परीक्षा रविवार को 6 केंद्रों में आयोजित हुई। पंजीकृत परीक्षार्थियों ने दो पालियों में परीक्षा दी। पहली पाली की परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के चेहरों पर मुस्कान थी। सामान्य ज्ञान, हिंदी, छत्तीसगढ़ी, गणित व रीजनिंग के सवाल पूछे गए थे, जो आसान थे, वहीं दूसरी पाली के प्रश्नों को देखकर परीक्षार्थियों के चेहरों पर हवाइयां उडऩे लगीं। पर्यावरण, केमिस्ट्री व उद्यानिकी के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को खूब छकाया।

परीक्षार्थियों ने बताया कि ऐसे प्रश्नों का समावेश था, जो बहुत ही कठिन थे। काफी गहराई से पर्यावरण, जैव विविधता के प्रश्न पूछे गए थे। पहली पाली में जहां 1183 तो वहीं दूसरी पाली में 1173 ने परीक्षा दी।

परीक्षा के नोडल अधिकारी सुभाष टंडन ने बताया कि दो पाली में वन सेवा संयुक्त परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। इसके लिए जिला मुख्यालय में 6 केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों में परीक्षा आयोजित थी। इस परीक्षा के लिए जिलेभर से 1421 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था।

जानकारी के अनुसार महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय में 250 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था थी। इस केंद्र में पहले पाली में 208 व दूसरी में 206 ने परीक्षा दीए जबकि पहली पाली में 42 व दूसरी में 44 अनुपस्थित थे। इसी प्रकार आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 350 में से पहली व दूसरी पाली में 293 ने परीक्षा दी और 57 अनुपस्थित रहे।

इसी तरह आशीबाई गोलछा कन्या उमा विद्यालय में 250 में 204 ने पहली व दूसरी पाली में परीक्षा दी और 46 अनुपस्थित थे। शासकीय डीएमएस उमा विद्यालय में 200 में 173 ने पहली व 170 ने दूसरी पाली में परीक्षा दी। पहली पाली में 27 व दूसरी पाली में 37 ने परीक्षा छोड़ी। डाइट में 200 में 173 ने पहली व 163 ने दूसरी पाली में परीक्षा दी और क्रमशरू 27 व 37 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार शिशु संस्कार विद्यालय में 171 में पहली पाली में 139 व दूसरी पाली में 137 ने परीक्षा दी। पहली पाली में 32 व दूसरी पाली में 34 ने परीक्षा छोड़ दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news